Wrestler Statement on Brijbhushan : नाबालिग पहलवान के बयान देने से बृजभूषण सिंह को बड़ी राहत, पोस्को एक्ट हटने से नहीं होगी तुरंत गिरफ्तारी

 | 
Wrestler Statement on Brijbhushan

Khari Khari News :

Wrestler Statement on Brijbhushan : पहलवानों के मामले में हर रोज नए मोड़ आ रहे हैं। यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने अपना बयान बदल दिया है। जिस से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को यौन उत्पीड़न के मामले में बड़ी राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक, नाबालिग पहलवान जिसकी शिकायत पर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन अपराधों से POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, उस ने अपना बयान बदल दिया है।

जानकारी के मुताबिक, ऐसे में बृजभूषण के ऊपर लगा POCSO एक्ट हट जाएगा। इसके बाद बृजभूषण पर तुरंत गिरफ्तारी होनी थी वह भी नहीं होगी है। बृजभूषण पर अब बालिग महिला पहलवानों के छेड़छाड़ के आरोप रह गए हैं, जिनमें तुरंत गिरफ्तारी की जरूरत नहीं है। वहीं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मीटिंग के बाद पहलवान 15 जून तक का इंतजार कर रहे हैं। खेल मंत्री ने भरोसा दिया कि 15 जून तक दिल्ली पुलिस इस केस की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर देगी। पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी पर अड़े है लेकिन ये अब दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर निर्भर करेगा।

नाबालिग ने अब यह बयान दिया 

2022 के मई महीने में एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल हुए बृजभूषण के कहने पर नाबालिग पहलवान के साथ भेदभाव किया। इसी ट्रायल में एक और बात हुई। ट्रायल में एथलीट के स्टेट से ही रेफरी और मैट चेयरमैन, दोनों नहीं हो सकते। नाबालिग पहलवान के ट्रायल के दौरान उसे दिल्ली के पहलवान के साथ लड़ाया गया जिसमें रेफरी और मैट चेयरमैन दोनों दिल्ली से थे। यह नियमों का उल्लंघन था।

जानकारी के मुताबिक, अपने नए बयान में पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्होंने और उनकी बेटी ने दो दिन पहले दिल्ली में नए सिरे से बयान दर्ज कराया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि वह दबाव में थे और उन्होंने सिंह के खिलाफ कुछ झूठे आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा, सिंह ने बेटी का यौन उत्पीड़न नहीं किया था, हालांकि उसके कुछ व्यवहारों ने उसे असहज महसूस कराया था।

हमें बृजभूषण शरण सिंह से कोई शिकायत नहीं है। हमने 5 जून को नए बयान दर्ज किए और हमने अपने पहले के कुछ बयानों को बदल दिया। मैं एक लड़की का पिता हूं और मैं इस लड़ाई में नहीं पड़ना चाहता। मैंने शिकायत वापस नहीं ली थी लेकिन नए बयान दर्ज किए थे। गुस्से में हमने कुछ झूठे आरोप लगाए। मेरी बेटी को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन FIR में जिन बातों का जिक्र किया गया है, वे सब सच नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनका परिवार डिप्रेशन में था।

ये भी पढ़ें : Monsoon Updates : खत्म हुआ इंतजार, भारी बारिश के साथ केरल में मानसून ने दी दस्तक, राज्य के 95 फीसदी इलाके में बारिश

ये भी पढ़ें : Maharashtra Crime : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में 13 साल के लड़के ने की नाबालिग की हत्या, सिर पर बैट से किया था वार, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें : Mumbai Crime News : मुंबई में खौफनाक हत्या ! लिव इन पार्टनर के किए टुकड़े-टुकड़े, बाद में शरीर के अंगों को प्रेशर कुकर में उबाला

ये भी पढ़ें : Odisha Train Accident : ओडिशा रेल हादसे में जान गंवाने वालों के शव के लिए तरस रहे परिजन, ठंडे कमरे में पड़े हैं अज्ञात शव, DNA रिपोर्ट का इंतजार

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics