Women's T-20 World Cup : टीम इंडिया को चैंपियन बना सकते हैं ये 5 फैक्टर्स

- 6 विस्फोटक बल्लेबाज, बॉलिंग में वैराइटी, इंग्लैंड-वेस्टइंडीज से मिलेगी चुनौती 
 | 
Women's T-20 World Cup

Khari Khari, News Desk: Women's T-20 World Cup का 8वां एडिशन शुरू हो चूका है। मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को पहला मैच हुआ। ये ग्रुप-1 का मुकाबला था। इंडियन विमेंस टीम ग्रुप-2 में है। इस ग्रुप में पाकिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमें हैं। 2009 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को भारत अब तक जीत नहीं सका है। 

सेमीफाइनल में टीम 3 बार हारकर बाहर हुई और पिछली बार रनर-अप रही। टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट मानी जा रही है। जानेंगे 5 फैक्टर्स की मदद से -

1. 2020 के बाद 24 मैच जीते

Women World T20:तय हो गई सेमीफाइनल की चार टीम, जानिए किससे भिड़ेगा भारत - Womens  T20 World Cup 2020 Four Teams Who Qualified For Semi Final, India Vs  England In Final Four -

इंडिया विमेंस क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से टी-20 फॉर्मेट में शानदार परफॉरमेंस  दे रही है। टीम 2020 के बाद इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने में तीसरे नंबर पर रही। टीम ने 49 में से 24 मैच जीते। 22 हारे, एक टाई रहा और 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। इंग्लैंड 29 जीत के साथ पहले और ऑस्ट्रेलियाई टीम 27 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।

2. साउथ अफ्रीका में जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्राई सीरीज खेली। टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका से हार गई लेकिन सीरीज के ग्रुप स्टेज में टीम अपराजेय रही थी। अंडर-19 विमेंस टीम ने साउथ अफ्रीका में ही 29 जनवरी को वर्ल्ड कप जीता था।

3. टॉप ऑर्डर में 6 विस्फोटक बैटर मौजूद

indian women team in t20 world cup final, T-20 महिला वर्ल्ड कप 2020: फाइनल  में पहुंच भारतीय टीम ने रचा इतिहास, जानें कब किसे दी मात - indian women  cricket team created

भारतीय टीम में टॉप ऑर्डर में 6 विस्फोटक बैटर मौजूद हैं जो बहुत तेजी से रन बनाते हैं। 2 का स्ट्राइक रेट 130 से ऊपर का है। बाकी 4 का स्ट्राइक रेट 105 से 125 के बीच रहता है। इन 6 बैटर्स में ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बाद जेमिमा रोड्रिग्ज, कप्तान हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष और पूजा वस्त्राकर शामिल हैं।

4. गेंदबाजी में 5 वैराइटी अवेलेबल

भारत की बॉलिंग लाइन-अप भी मजबूत है। टीम के पास 5 वैराइटी की बॉलर मौजूद हैं। ऑफ स्पिनर के रूप में दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर हैं। लेग स्पिनर देविका वैद्य के अलावा राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ के रूप में लेफ्ट आर्म स्पिनर मौजूद हैं। टीम में दाएं हाथ की अनुभवी शिखा पांडे और रेणुका ठाकुर के अलावा लेफ्ट आर्म पेसर अंजलि सर्वनी के रूप में नई बॉल की 3 बॉलर अवेलेबल हैं।

5. ऑलराउंडर्स की भी कमी नहीं

T20 World Cup की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in  Hindi - Zee News Hindi

टीम में महत्वपूर्ण ऑलराउंडर्स की भी कमी नही है। दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए टी-20 में 96 विकेट लेने के साथ 914 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर के रूप में पेस बॉलिंग ऑलराउंडर भी मौजूद हैं। उनके नाम भारत के लिए 28 विकेट के साथ 257 रन हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर शेफाली वर्मा भी जरूरत पड़ने पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर लेती हैं।

ये भी पढ़ें : Sidharth ने Mrs. Malhotra को पहनाया करोड़ों का मंगलसूत्र

ये भी पढ़ें : India Earthquake Prediction : भारत में भी शक्तिशाली भूकंप आने की आशंका

ये भी पढ़ें : Yahoo : हजारों युवा हुए बेरोजगार, छंटनी की वजह आई सामने

ये भी पढ़ें : Lalu Yadav : बेटी रोहिणी ने कही 'दिल छू लेने वाली बात'

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया ने कंगारुओं पर कसा शिकंजा, 223 रन की बढ़त हासिल की, 400 रन बनाए भारत ने पहली पारी में

ये भी पढ़ें : Sex-CD Scandal: BJP नेता का यूटर्न.........हाईकमान के नाम पर चुप्पी

ये भी पढ़ें : BECIL Recruitment 2023: नर्सिंग ऑफिसर सहित अन्य पदों के लिए निकली भर्ती

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 1st Test Day : पहला टेस्ट बचाने के लिए लड़ेगा ऑस्ट्रेलिया

ये भी पढ़ें : Sidharth Malhotra और Kiara Advani ने पैपराजी को बांटी शादी की मिठाई

Connect with Us on | Facebook