PM Modi In MP : पीएम मोदी का MP दौरा आज, सागर के बडतूमा में संत शिरोमणि रविदास मंदिर कि रखीं नींव, 100 करोड़ में बनेगा मंदिर

 | 
PM Modi In MP
- मंदिर के निर्माण के लिए 53,000 गांवों की मिट्टी, 350 नदियों से लाया गया पानी 

Khari Khari News :

PM Modi In MP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। PM मोदी सागर जिले के बडतूमा पहुंचे और जिले में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास मंदिर स्थल पर भूमि पूजन किया। प्रधानमंत्री ने समाज सुधारक संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित किए। यहां 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 11.25 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

मंदिर के निर्माण के लिए 53,000 गांवों की मिट्टी आई है। इसके अलावा करीब करीब 350 नदियों से पानी भी लाया गया हैं। संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी के जीवन, दर्शन और शिक्षाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रभावशाली कला संग्रहालय और गैलरी होगी। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास, भोजनालय जैसी सुविधाएं भी होंगी। संत रविदास को भले ही दलितों से जोड़कर देखा रहा है, लेकिन उनका मकसद सभी धर्मों को साथ लेकर चलना है। इसका उदाहरण उनकी लिखी रैदास ग्रंथावली में मिलता है। 5 महीने में पीएम मोदी पांच बार राज्य का दौरा कर चुके हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए पाबंदियां लगाई जा रही थीं, तब रविदास जी ने मुगलों के कालखंड में कहा था- पराधीनता सबसे बड़ा पाप है। जो पराधीनता को स्वीकार कर लेता है, जो लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता। रविदास जी ने अपने दोहे में कहा- ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न, छोट बड़ों सब से, रैदास रहें प्रसन्न। आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी-भूख से मुक्त करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस साल फरवरी में सागर जिले के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर बनाने की योजना की घोषणा की थी। मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जाएगा। इसके अलावा, संत रविदास के कार्य और व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने के लिए एक व्याख्या संग्रहालय का भी निर्माण किया जाएगा। संग्रहालय में चार दीर्घाएं बनाई जाएंगी, जिनमें भक्ति मार्ग, निर्गुण पंथ में योगदान, संत रविदास का दर्शन और उनका साहित्य, समरसता का विवरण भी होगा।

प्रधानमंत्री, जो चुनावी राज्य की एक दिवसीय यात्रा पर हैं, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। जानकारी के अनुसार, वह 2,475 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का भी लोकार्पण करेंगे।
2,475 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से बनी यह परियोजना राजस्थान के कोटा और बारां जिलों और मध्य प्रदेश के गुना, अशोक नगर और सागर जिलों से होकर गुजरती है।

रेल लाइन बेहतर गतिशीलता की क्षमता बढ़ाएगी और मार्ग पर ट्रेन की गति में सुधार करने में मदद करेगी। पीएम मोदी 1,580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। 

ये भी पढ़ें : WI vs IND : आज अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में बराबरी करने उतरेगा भारत, मंडरा रहा सीरीज हार का खतरा

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi : राहुल गांधी सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार दो दिवसीय वायनाड दौरे पर, कोयंबटूर एयरपोर्ट पर पहुंचे, कुछ देर में पहुंचेंगे वायनाड

ये भी पढ़ें : Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Day 1 : गदर 2' ने की धमाकेदार ओपनिंग, बॉक्स ऑफिस पहले ही दिन 40 करोड़ की कमाई से बनी साल की दूसरी बड़ी फिल्म, जानें 'ओह माय गॉड 2' कमाए सिर्फ 9 करोड़

ये भी पढ़ें : BJP Leader Sana Khan Case : नागपुर से लापता हुई BJP नेत्री की हत्‍या, मारकर नदी में फेंका शव, ढाबा चलाने वाला ‘पति’ गिरफ्तार पुलिस के सामने कबूला जुलम, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें : Haryana Violence : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, नूंह कर्फ्यू में 11 घंटे की ढील का आदेश, जिले में मोबाइल इंटरनेट पर बैन आगे बढ़ा, 13 अगस्त तक रहेगी रोक

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा के नए DGP के लिए UPSC की 3 नामों पर मुहर, जानें कौन हैं शत्रुजीत कपूर, IPS का नाम इस पद की रेस में सबसे आगे

Connect with Us on | Facebook

National

Politics