Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Day 1 : गदर 2' ने की धमाकेदार ओपनिंग, बॉक्स ऑफिस पहले ही दिन 40 करोड़ की कमाई से बनी साल की दूसरी बड़ी फिल्म, जानें 'ओह माय गॉड 2' कमाए सिर्फ 9 करोड़

 | 
Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Day 1

Khari Khari News :

Gadar 2 Vs OMG 2 Box Office Day 1 : बॉलीवुड के लिए 11 अगस्त का दिन धमाकेदार रहा है, क्योंकि एक ही दिन रिलीज हुई गदर 2 और OMG 2 धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। 22 साल पुरानी गदर की तरह इस फिल्म में भी उनका तारा सिंह अंदाज देखने को मिला रहा है। दोनों ही फिल्में कमाल की होने की वजह से लोग बड़ी मुश्किल से तय कर पा रहे हैं किस फिल्म को देखें, लेकिन इस सब के बावजूद भी 'गदर 2', 'ओएमजी 2' पर भारी पड़ रही है। फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 40 करोड़ की बंपर ओपनिंग की है। वहीं दूसरी ओर फिल्म OMG 2 ने डबल डिजिट में भी ओपनिंग नहीं कर पाई। गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर किसी को हैरान कर रहा हैं। 

गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन 

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की OMG 2 भी रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है लेकिन कमाई के मामले में दोनों फिल्मों का कोई मुकाबला नहीं है। जहां गदर 2 को बंपर ओपनिंग मिली है, वहीं OMG 2 को भी अच्छी ओपनिंग मिली है।

पठान के बाद गदर 2 दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई 

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है। फिल्म ने पहले ही दिन 40 करोड़ की बंपर कमाई कि हैं। इस तरह यह फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड शाहरुख खान की 'पठान' के नाम है, जिसने 57 करोड़ का कलेक्शन किया था।

OMG 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन 

वहीं गदर 2 के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 को अच्छी ओपनिंग मिली थी। एक ओर जहां गदर 2 ने 40 करोड़ की ओपनिंग की तो दूसरी ओर फिल्म OMG 2, डबल डिजिट में भी ओपनिंग नहीं कर पाई। जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये कमाई करण जोहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से भी कम है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ेगी। दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि OMG 2 अब बॉक्स ऑफिस के मामले में रेस में नहीं है। 

फिल्म रिलीज से पहले ही लोगों ने अपनी टिकट बुक कर ली थीं। भारी संख्या में लोग फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। तारा सिंह और सकीना की आगे की कहानी 'गदर 2' में दिखाई जा रही है। वहीं OMG 2 में पूरी तरह से एक नई कहानी दिखाई गई है। दोनों ही फिल्में शानदार हैं, पर 'गदर 2' से लोगों के इमोशन्स जुड़े हैं और 22 साल बाद आ रही इस फिल्म को देखने के लिए फैंस भी बेसब्र थे।

इसका असर सीधा कमाई पर देखने को मिल रहा है। पहले से हुई बुकिंग ने 'गदर 2' को खूब फायदा पहुंचाया है। इसलिए फिल्म को पहले दिन ही बंपर ओपनिंग मिली है। वहीं 'ओएमजी 2' को भी देखने वालों की कमी नहीं है, लेकिन सनी देओल की फिल्म के आगे अक्षय की फिल्म का जादू नहीं चल रहा है। ऐसे में दोनों की कमाई में एक बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है। 

ये भी पढ़ें : BJP Leader Sana Khan Case : नागपुर से लापता हुई BJP नेत्री की हत्‍या, मारकर नदी में फेंका शव, ढाबा चलाने वाला ‘पति’ गिरफ्तार पुलिस के सामने कबूला जुलम, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़ें : Haryana Violence : हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, नूंह कर्फ्यू में 11 घंटे की ढील का आदेश, जिले में मोबाइल इंटरनेट पर बैन आगे बढ़ा, 13 अगस्त तक रहेगी रोक

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा के नए DGP के लिए UPSC की 3 नामों पर मुहर, जानें कौन हैं शत्रुजीत कपूर, IPS का नाम इस पद की रेस में सबसे आगे

Connect with Us on | Facebook

National

Politics