Haryana News : हरियाणा के नए DGP के लिए UPSC की 3 नामों पर मुहर, जानें कौन हैं शत्रुजीत कपूर, IPS का नाम इस पद की रेस में सबसे आगे
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के नए DGP की निुयक्ति को लेकर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मीटिंग दिल्ली में हो गई। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल और DGP पीके अग्रवाल, जो समिति के सदस्य हैं, भी मीटिंग में शामिल थे। इस मीटिंग में हरियाणा के 3 सीनियर IAS अफसरों के नाम पर UPSC ने अपनी मुहर लगा दी। 3 सीनियर IPS अधिकारियों को शॉर्ट लिस्ट IPS शत्रुजीत कपूर, मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा का नाम शामिल हैं। इन में से IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर का नाम इस पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, शत्रुजीत कपूर नए DGP के तौर पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की पहली पसंद हैं। इस की भी कुछ खास वजाए हैं, हरियाणा कैडर से 1990 बैच के IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर इस समय एंटी करप्शन ब्यूरो के DG के पद पर तैनात हैं। हरियाणा पुलिस में उनकी इमेज एक तेजतर्रार और सख्त अफसर की है। और, शायद यही वजह है, जिसके लिए उन्हें नए DGP के तौर पर सबसे आगे माना जा रहा है।
हरियाणा के जींद से आने वाले शत्रुजीत कपूर का ट्रैक रिकॉर्ड भी उनके चयन में अहम भूमिका निभा सकता है। बिजली वितरण निगम में अहम पदों पर रहने के दौरान किए गए उनके कामों की तारीफ आज भी होती है। अपनी ईमानदार और सख्त छवि के कारण वह अन्य अफसरों से काफी अलग हैं। इसके साथ ही वह CM मनोहर लाल खट्टर के विश्वसनीय हैं। इस कारण ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कपूर को चुनने के इच्छुक हैं। आपको बता दें कि हरियाणा के वर्तमान डीजीपी पीके अग्रवाल 15 अगस्त को रिटायर होने जा रहे हैं।
Connect with Us on | Facebook