Haryana News : हरियाणा पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह यौन उत्पीड़न केस में चार्जशीट दाखिल, हुए चौंकाने वाले खुलासे, रेप अटेंप्ट सेक्शन की धारा शामिल नहीं
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा सरकार में पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर एक नया अपडेट सामने आया हैं। खेल मंत्री सेक्सुअल हैरेसमेंट केस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने 8 महीने बाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने चार्जशीट में मंत्री के खिलाफ सिर्फ छेड़छाड़ की धारा ही लगाई है, जबकि रेप अटेंप्ट सेक्शन की धारा को शामिल नहीं किया है, जिसको लेकर जूनियर महिला कोच ने आपत्ति जताई है।
कोच के वकील का कहना है कि वह रेप के प्रयास की धारा को जोड़ने के लिए कोर्ट में अपील करेंगे। अब मामले को लेकर आगे की सुनवाई कोर्ट करने वाला है। वहीं आरोप तय होने के बाद ही संदीप सिंह के खिलाफ आपराधिक मुकदमा शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस ने चार्जशीट में लिखा है कि कोच यौन उत्पीड़न के क्राइम स्पॉट से पहले से ही परिचित थी।
पुलिस ने कोच की फटी टी-शर्ट के संबंध में फोरेंसिक रिपोर्ट भी अटैच की है। चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ सौंपी अपनी अंतिम रिपोर्ट में 45 गवाहों की सूची अटैच की है। सूची में शामिल नामों में हरियाणा खेल विभाग के अधिकारी, मंत्री के स्टाफ सदस्य, फोरेंसिक विशेषज्ञ और जांच टीम के अधिकारी शामिल हैं। सूची में उन अधिकारियों के नाम भी शामिल किए गए हैं, जिन्हें शिकायतकर्ता ने घटना के बारे में बताया था। इसके साथ ही 18 अहम दस्तावेज भी शामिल किए गए हैं।
चंडीगढ़ पुलिस ने इस चार्जशीट में शिकायतकर्ता जूनियर महिला कोच और संदीप सिंह के बीच सोशल मीडिया पर हुई चैट को भी अहम रूप से शामिल किया है। मामले में महिला कोच के मोबाइल फोन का डाटा चंडीगढ़ पुलिस ने हासिल किया था। साथ ही मंत्री के भी दो मोबाइल फोन जांच के लिए लिए थे।मोबाइल की फोरेंसिक और साइबर विशेषज्ञों की जांच के बाद फोन का डाटा और सोशल मीडिया पर हुई चैट रिकवर की गई थी।
बता दें कि महिला कोच ने चंडीगढ़ पुलिस को बीते साल दिसंबर में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद महिला कोच की तरफ से यह भी कहा गया था कि मंत्री संदीप सिंह ने उसे केस वापस लेने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें : Mann ki Baat : मन की बात’ कार्यक्रम का 104वां एपिसोड आज, इन महत्वपूर्ण बातों का करेंगे जिक्र, जानें क्या होगा खास
Connect with Us on | Facebook