Haryana News : हरियाणा के नूहं में ब्रज मंडल यात्रा को नहीं मिली मंजूरी, CM खट्टर ने कहा- मंदिर जाने की इजाजत, भक्त मंदिरों में कर सकते हैं पूजा-अर्चना

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद फिर से ब्रजमंडल शोभायात्रा निकाले जाने की कवायद चल रही है। कहा जा रहा है कि हिंदू संगठन 28 अगस्त यानि कल यह शोभायात्रा निकालेगा। लेकिन प्रशासन की ओर से इसे मंजूरी नहीं दी गई है। यात्रा निकालने की बात पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा प्रशासन ने नूंह में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए ‘ब्रजमंडल शोभायात्रा’ निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, कि राज्य पुलिस और प्रशासन ने फैसला लिया है कि लोगों को जुलूस निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाना चाहिए। खट्टर ने कहा, महीने की शुरुआत में नूंह जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए, यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे। CM ने कहा, हमारी पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि ब्रजमंडल शोभा यात्रा निकालने के बजाय, लोगों को पास के मंदिरों में जाना चाहिए और प्रार्थना करनी चाहिए। यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन लोग जा सकते हैं और मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सकते हैं क्योंकि यह सावन का महीना हैं। 

नूंह में ब्रज मंडल यात्रा पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रतिनिधि विनोद बंसल का कहना है कि 28 अगस्त को सुबह 11 बजे यात्रा की शुरुआत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि यात्रा की परमिशन लेने का सवाल ही नहीं उठता है। कल सावन का आखिरी सोमवार है और हर श्रद्धालु का अधिकार है कि वह अपने ईष्ट का जलाभिषेक करे। उन्होंने कहा कि यह एक धर्मपरायण देश है, यहां किसी भी यात्रा के लिए परमिशन नहीं ली जाती।

हरियाणा में शनिवार से 'शोभा यात्रा' हिंसा को मद्देनजर रखते हुए प्रभावित नूंह में दो दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया था। इंटरनेट और SMS सेवाएं 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे से बंद हैं और 28 अगस्त तक रात 11:59 बजे तक बंद रहेंगी। नूंह में धारा 144 लगा दी गई है। स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट 28 अगस्त तक बंद किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : Gadar 2 vs OMG 2 Box Office Collection Day 16 : 'गदर 2' ने एक बार फिर वीकेंड पर लगाई लंबी छलांग, 16वें दिन की इतनी करोड़ की कमाई, OMG 2 के कलेक्शन में भी तगड़ा उछाल

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर BJP ने तैयारी की तेज, एक साथ कई फॉर्मूलों पर काम कर रही, चुनाव में 150 नए प्रत्याशी उतारेगी भाजपा

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह यौन उत्पीड़न केस में चार्जशीट दाखिल, हुए चौंकाने वाले खुलासे, रेप अटेंप्ट सेक्शन की धारा शामिल नहीं

ये भी पढ़ें : Mann ki Baat : मन की बात’ कार्यक्रम का 104वां एपिसोड आज, इन महत्वपूर्ण बातों का करेंगे जिक्र, जानें क्या होगा खास

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics