Himachal News : अब चीन से लगी सीमा पर भारतीय सेना के लिए पहुंचना होगा आसान, इस सड़क को केंद्र ने दिया NH का दर्जा

 | 
Himachal News

Khari Khari News :

Himachal News : भारतीय सेना को हिमाचल प्रदेश से सटी चीन की सीमा पर श्रीनगर से पहुंचना और भी आसान होगा। अब श्रीनगर से किश्तवाड़ होकर हिमाचल प्रदेश के तांदी-किलाड़-संसारीनाला सड़क से लाहौल और फिर किन्नौर पहुंचा जा सकेगा। भारतीय सेना अब हिमाचल प्रदेश के दो सुदूरवर्ती जिलों से सटी चीन की सीमा तक आसानी से पहुंच सकेगी। टांडी-किल्लार-संसारिनाला मार्ग से लाहौल और किन्नौर की सीमा तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस सड़क को केंद्र ने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) का दर्जा दिया है। इस दो लेन की सड़क के बन जाने से चंबा जिले के दूरदराज के इलाकों पांगी-किल्लार, किश्तवाड़ सहित लाहौल घाटी के लोगों की आवाजाही भी आसान हो जाएगी। 

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इन क्षेत्रों में पर्यटन व्यवसाय को भी पंख लगेंगे। यह सड़क सर्दियों में भी वाहनों की आवाजाही के लिए खुली रहती है, लेकिन एक लेन वाली सड़क होने के कारण भूस्खलन के कारण यह अक्सर अवरुद्ध रहती थी। NH का दर्जा मिलने के बाद अब सीमा सड़क  डबल लेन बनाएगी। टांडी-किल्लार-संसारिनाला सिंगल लेन सड़क को जल्द ही टू लेन बनाया जाएगा। केंद्र ने इसकी DPR को भी मंजूरी दे दी है।

इसके बाद भारतीय सेना श्रीनगर से किश्तवाड़ और उधमपुर होते हुए सीधे लाहौल और फिर किन्नौर पहुंच सकेगी। जम्मू और पठानकोट जाने की जरूरत नहीं होगी। अब सेना को लेह के रास्ते से आना पड़ता है। टांडी से थिरोट के बीच 30 किलोमीटर, उदयपुर से टिंडी के बीच 40 से 70 किलोमीटर और शोर से किलाड़ के बीच 96 से 125 किलोमीटर डबल लेन होगी। अब सीमा सड़क संगठन ने भूमि अधिग्रहण और वन मंजूरी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें : Mumbai Crime News : सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में लड़की की रेप के बाद हत्या, आरोपी गार्ड का भी रेलवे ट्रैक के पास शव बरामद, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें :  Wrestlers Protest : सरकार से बातचीत के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे पहलवान

ये भी पढ़ें : Haryana Farmers Protest : हरियाणा के किसानों का कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ये भी पढ़ें : MP News : MP के सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरी ढाई साल की मासूम, JCB और पोकलेन मशीन की मदद से खुदाई जारी

ये भी पढ़ें : WTC Final 2023 : आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, किसकी होगी जीत ! जाने पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन

Connect with Us on | Facebook

National

Politics