Wrestlers Protest : सरकार से बातचीत के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे पहलवान

 | 
Wrestlers Protest

Khari Khari News :

Wrestlers Protest  : सरकार से बातचीत के बुलावे के बाद पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर विरोध के दौरान उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार के नए प्रस्ताव के बाद पहुंचे। केंद्रीय मंत्री के आवास पर बैठक चल रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि सरकार पहलवानों के साथ बातचीत कि लिए तैयार है। जानकारी के मुताबिक, अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा था कि सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है। पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भाजपा सांसद और WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने इससे पहले दिन में कहा था कि वे सरकार के वार्ता प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे। हम सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अपने वरिष्ठों और समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे। जब सभी अपनी सहमति देंगे कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम सहमत होंगे। ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात से सहमत होकर हमारा विरोध समाप्त कर देंगे।  

ये भी पढ़ें : Haryana Farmers Protest : हरियाणा के किसानों का कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ये भी पढ़ें : MP News : MP के सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरी ढाई साल की मासूम, JCB और पोकलेन मशीन की मदद से खुदाई जारी

ये भी पढ़ें : WTC Final 2023 : आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, किसकी होगी जीत ! जाने पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics