Haryana Weather : बिपरजॉय को लेकर हरियाणा में आज इन 15 शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, होने वाली है प्री मॉनसून की एंट्री

 | 
Haryana Weather

Khari Khari News :

Haryana Weather : हरियाणा के दक्षिण इलाकों में हल्की बूंदाबादी से लेकर मध्यम बारिश तक हो सकती है। आज ये बारिश हो सकती है। इस दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान आज हरियाणा में आने वाला है। बिपरजॉय को आगे बढ़ाने में नमी काफी मदद कर रही थी। जिस वजह से बिपरजॉय के तट से टकराते ही नमी खत्म होने से इसका असर कम हो गया है। हरियाणा में 25 जून के आस-पास प्री मानसून की संभावना बनती दिखाई दे रही है।

Haryana Weather

आज रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राज्य के 15 शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, खरखौदा, सोनपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, गोहाना, इसराना, सफीदों, पानीपत और असंध शामिल हैं। इन शहरों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की भी चेतावनी दी है। तेज आंधी से पेड़ व खंभे गिरने का खतरा है। प्रदेश में दोपहर से तेज हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी।

मौसम विभाग का इन शहरों के लिए येलो अलर्ट

बाइपरजॉय का आंशिक असर अन्य शहरों में भी देखने को मिलेगा, इसलिए इनके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें नूह, तावडू, सोहना, गुरुग्राम, नींगल चौधरी, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, लोहारू, चरखी दादरी, भिवानी, तोशाम, बावल, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेर खास, भास शामिल हैं। बवानीखेड़ा, हांसी, हिसार शामिल हैं।

Haryana Weather

इसके अलावा आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी, चोपता, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रनिया, फरीदाबाद, खरखौदा, उंदरी, रादौर, महम, जुलाना, इसराना, जींद, कैथल, नीलोखेड़ी, नरवाना, सिरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली। थानेसर, गुहाला, पिहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बरदा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला शहरों को भी अलर्ट कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें : हरियाणवियों के हक पर बाहरियों का डाका : कुमारी सैलजा

ये भी पढ़ें : Delhi Crime : दिल्ली में दर्दनाक डबल मर्डर, भाई को बचाने आगे आईं दो बहनें, हमवारों ने दोनों की गोली मारकर की हत्या

ये भी पढ़ें : Mann Ki Baat : इस महीने एक हफ्ते पहले ही, पीएम मोदी आज 'मन की बात' के 102वें एपिसोड को करेंगे संबोधित, जानिए वजह

Connect with Us on | Facebook

National

Politics