Haryana News : घर वालों ने 40 लाख लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका, गोली लगने मौत, भाई ने कहा- अमेरिका से भारत शव लाना भी आसान नहीं, मुश्किल घड़ी से गुजर रहा परिवार
Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के करनाल से एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं, जहां करनाल के एक युवक की अमेरिका में मौत हो गई। परिजनों ने अपनी जमा पूंजी और रिश्तेदारों से उधार लेकर 40 लाख में बेटे को अमेरिका भेजा था। 4 महीने जंगलों के रास्ते उसने अमेरिका में एंट्री की थी। जानकारी के अनुसार, घटना तब हुई जब बंदूक को चेक कर रहा था। उसी दौरान अचानक ट्रिगर दब गया और गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है।
मृतक के भाई का कहना हैं कि अमेरिका से भारत पंकज की बॉडी लानी भी आसान नहीं है। इस के लिए शासन और प्रशासन का भी सहयोग चाहिए। दूसरी और अमेरिका से भारत शव लाने में भी लाखों रुपए का खर्च करना पड़ता है, लेकिन परिवार के हालात खराब होने के कारण वह इस खर्च को नहीं उठा सकेंगे। इस लिए उन्होंने NRI युवकों से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही सरकार से भी मदद की अपील की है।
मृतक के भाई प्रवीन राणा ने कहा कि कुछ महीने पहले ही पंकज ने अमेरिका से पैसे भेजने शुरू कर दिए थे ताकि जिन लोगों से कर्ज लिया है उनका पैसा चुकाया जा सके, लेकिन पंकज की मौत के बाद परिवार पर तिहरी मार पड़ी है। कर्ज खड़ा रह गया, पैसा भी चला गया और पंकज भी दुनिया में नहीं रहा। परिवार मुश्किल की घड़ी से गुजर रहा था।
ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा के स्कूलों में दिखाई जाएगी चंद्रयान-3 की लैंडिंग, सरकार ने जारी की आदेश, इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे स्कूली बच्चे, जानें समय
ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने 20 IPS अधिकारियों के किए ट्रांस्फर, देखें लिस्ट
Connect with Us on | Facebook