Himachal Rain Alert : हिमाचल में नहीं थम रहा बारिश का कहर ! शिमला में मूसलाधार बारिश, 5 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी, 22 से 24 अगस्त तक IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

 | 
Himachal Rain Alert

Khari Khari News :

Himachal Rain Alert : उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार कई दिनों से हो रहीं बारिश ने चारों तरफ तबाही मचा दी है। हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से बिगड़ गया है। अलर्ट के बीच प्रदेश की राजधानी शिमला में झमाझम बारिश जारी है। एक बार फिर से भारी बारिश के अनुमान के बीच मौसम बदला है। जानकारी के अनुसार, शिमला में सुबह से मूलसाधार बारिश हो रही है। वहीं, मंडी के कुछ इलाकों में रात को बारिश हुई है। सूबे में 3 दिन के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में फ्लैश फ्लड की भी चेतावनी जारी की है। 

अगले 96 घंटे के लिए पहाड़ों पर तेज बारिश होने की चेतावनी

शिमला में भी काफी देर से हैवी रेनफॉल हो रहा है।मौसम विभाग केंद्र शिमला ने अगले 96 घंटे के लिए पहाड़ों पर तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। IMD ने चंबा, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिले में कल सुबह 5.30 बजे तक फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान ने 22-24 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक बारिश की भविष्यवाणी करते हुए चंबा और मंडी जिलों के जलग्रहण क्षेत्रों में अचानक बाढ़ के मध्यम खतरे की भी चेतावनी दी है। IMD ने कहा कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन, अचानक बाढ़ और नदियों और नालों में जल स्तर में वृद्धि हो सकती है, इसके अलावा खड़ी फसलों, फलों के पौधों और युवा पौधों को नुकसान हो सकता है।

उत्तराखंड में भूस्खलन से 4 की मौत, सड़के बंद

पहाड़ी राज्यों में पिछले कुछ महीनों में लगातार बारिश के कारण व्यापक तबाही और मौतें देखी गई हैं। उत्तराखंड में भूस्खलन से 4 की मौत, सड़के भी बंद हैं। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के टिहरी जिले के चंबा में भूस्खलन की चपेट में आने से दो महिलाओं और एक 4 महीने के बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि चंबा पुलिस स्टेशन के पास एक टैक्सी स्टैंड पर भूस्खलन होने से कुछ और वाहन भी फंस सकते हैं। इस बीच, भूस्खलन से नई टिहरी-चंबा मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया और SDRF ने खोज और बचाव अभियान चलाने के लिए खुदाई मशीनें तैनात कीं। जानकारी के अनुसार, अगले दो दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर आज टिहरी जिले के भिलंगना, चंबा, नरेंद्र नगर और जौनपुर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

राज्य के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है जिससे कई जगहों पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, पौडी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर समेत राज्य के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में भारी बारिश की अधिक संभावना है, जबकि अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो 25 अगस्त तक चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलालपुर, ऊना, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिले के कुछ स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने और बादल फटने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने उन लोगों की चिंता बढ़ा दी है, जिनके घरों में दरारें पड़ चुकी हैं। घरों के आगे और पीछे की सुरक्षा दीवारों में दरारें पड़ चुकी है।

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा के स्कूलों में दिखाई जाएगी चंद्रयान-3 की लैंडिंग, सरकार ने जारी की आदेश, इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे स्कूली बच्चे, जानें समय

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने 20 IPS अधिकारियों के किए ट्रांस्फर, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें : Raju Punjabi Passed Away : अब नहीं रहें इस दुनिया में पॉपुलर हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी, 40 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, हिसार अस्पताल में 10 दिनों से थे एडमिट

ये भी पढ़ें : Gadar 2 Vs OMG 2 Collection Day 11 : 'गदर 2' ने दूसरे हफ्ते में पहुंचकर मचाया धमाल, 11 दिनों में आंकड़ा पहुंचा 400 करोड़ के बेहद करीब, जानें- 'OMG 2' का क्या रहा हाल

ये भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में श्री राम मंदिर में होंगे भोलेनाथ के दर्शन, जानें इस दिन स्थापित होगा 600 किलो का ओंकारेश्वर का विशाल शिवलिंग

Connect with Us on | Facebook

National

Politics