Gadar 2 Vs OMG 2 Collection Day 11 : 'गदर 2' ने दूसरे हफ्ते में पहुंचकर मचाया धमाल, 11 दिनों में आंकड़ा पहुंचा 400 करोड़ के बेहद करीब, जानें- 'OMG 2' का क्या रहा हाल

 | 
Gadar 2 Vs OMG 2 Collection Day 11

Khari Khari News :

Gadar 2 Vs OMG 2 Collection Day 11: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने कमाल कर दिखाया है। बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2, 11 अगस्त बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म को काफी शानदार रिस्पांस मिल रहा है। रिलीज के दूसरे हफ्ते भी फिल्म के प्रति भारत के सिनेमाघरों में क्रेज अलग ही देखने को मिल रहा है। 22 साल बाद आए ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के दूसरे पार्ट ने महज 11 दिनों में दुनियाभर के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने दूसरे सोमवार तक 389.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 12वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। 

फिल्म गदर 2 और OMG 2 एक साथ रिलीज़ हुई थीं। दोनों फिल्में अपने दूसरे हफ्ते में भी दमदार प्रदर्शन कर रही हैं। जहां गदर 2 अब सभी समय के रिकॉर्ड को चुनौती दे रहा है, वहीं OMG 2 एक प्रभावशाली अंतिम स्कोर की ओर बढ़ रही है। गदर 2 ने अपने दूसरे सोमवार को 13.25 - 14.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि OMG 2 ने लगभग 3.20 - 3.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

गदर 2 ने दूसरे सोमवार का टेस्ट मिसाली ढंग से पास किया। यह अब तक के नेट हिंदी रिकॉर्ड्स के और करीब पहुंच रही है। बुधवार 23 तारीख को यह 400 करोड़ रुपये के नेट इंडिया क्लब में प्रवेश कर सकती हैं। यह केवल दूसरी बार होगा जब कोई हिंदी फिल्म टॉप आंकड़ा पार करेगी। गदर 2 की सफलता के बारे में सबसे अच्छी बात इसका नियंत्रित बजट है, जो इसमें शामिल सभी लोगों के लिए भारी मुनाफा सुनिश्चित करेगा।

भारत में गदर 2 का दिन-वार नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

पहले दिन (शुक्रवार): 40.1 करोड़ रुपये
दूसरे दिन (शनिवार): 43.08 करोड़ रुपये
तीसरा दिन (रविवार): 51.7 करोड़ रुपये
चौथे दिन (सोमवार): 38.7 करोड़ रुपये
पांचवे दिन (मंगलवार): 55.4 करोड़ रुपये
छेवे दिन (बुधवार): 32.37 करोड़ रुपये
सातवें दिन (गुरुवार): 23.28 करोड़ रुपये
आठवें दिन (शुक्रवार): 20.5 करोड़ रुपये
नौवें दिन (शनिवार): 31.07 करोड़ रुपये
दसवें दिन (रविवार): 38.9 करोड़ रुपये
11वें दिन (सोमवार): 13.25 करोड़ रुपये
11 दिन में कुल 388.25 करोड़

OMG 2 में दूसरे शुक्रवार की तुलना में दूसरे सोमवार को लगभग 40 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई। इसकी 11 दिन की कुल कमाई 109.90 करोड़ रुपये है, जो गदर 2 के साथ टकराने वाली प्रमाणित फिल्म के लिए काफी प्रभावशाली है। ओएमजी 2 जैसी फिल्में फिल्म निर्माताओं में अधिक गंभीर और ईमानदार कहानियां बनाने का विश्वास जगाती हैं क्योंकि एक दर्शक वर्ग है जो इसे देखने के लिए तैयार है।

ओएमजी 2 का भारत नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहले दिन (शुक्रवार) 9.25 करोड़ रुपये
दूसरे दिन (शनिवार) 13.75 करोड़ रुपये
तीसरा दिन (रविवार)16.50 करोड़ रुपये
चौथे दिन (सोमवार)10.50 करोड़ रुपये
पांचवे दिन (मंगलवार) 17 करोड़ रुपये
छेवे दिन (बुधवार) 7 करोड़ रुपये
सातवें दिन (गुरुवार) 5.25 करोड़ रुपये
आठवें दिन (शुक्रवार) 5.50 करोड़ रुपये
नौवें दिन (शनिवार) 10 करोड़ रुपये
दसवें दिन (रविवार)11.75 करोड़ रुपये
11वें दिन (सोमवार) 3.40 करोड़ रुपये
11 दिनों में कुल 109.90 करोड़ रुपये की कमाई

ये भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में श्री राम मंदिर में होंगे भोलेनाथ के दर्शन, जानें इस दिन स्थापित होगा 600 किलो का ओंकारेश्वर का विशाल शिवलिंग

Connect with Us on | Facebook

 

National

Politics