Haryana News : जींद में पटवारी ने कर दी भ्रष्टाचार की हदें पार, खराब हुई फसलों के मुआवजे के 2 करोड़ रुपए किए गबन, जानिए पूरा मामला

Khari Khari News :
Haryana News : हरियाणा के जींद जिले के उचाना में तहसील के पटवारी ने ऐसा घिनौना काम किया जो की आप सोच भी नहीं सकते। अय्याशी और क्रिकेट में सट्टा लगाने के शौकीन ने किया इतना बड़ा घोटाला। जिस से देख कर आप भी हैरान रह जाएगे। खराब हुई फसलों के मुआवजे की लगभग 2 करोड़ रुपए राशि पटवारी ने हड़प ली। राशि किसानों के खाते में न डालकर पटवारी सन्नी ने अपने दोस्तों के अकाउंट में डलवा दी, जिसमें उसकी गर्लफ्रेंड भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, तहसील के पटवारी सन्नी को करोड़ों रुपये का गबन करने के आरोप में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अब फिर उसे अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। सन्नी पटवारी से डेढ़ करोड़ रुपये की रिकवरी की जानी है। अब तक उससे 29 लाख रुपये नकद तथा साढ़े चार लाख रुपये के करीब की कीमत की गाड़ी की रिकवरी की जा चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, पटवारी सन्नी को क्रिकेट में सट्टा लगाने का शौक था। इसी के चलते उसने किसानों की मुआवजा राशि डकार ली।सबसे ज्यादा राशि उसने महिला मित्र के खाते में डाली है। पुलिस अब रिकवरी में लगी है। आरोपी 10 दिनों पहले से ही रिमांड पर चल रहा था। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी पटवारी की महिला मित्र समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करके पुलिस फिर से चार दिन के रिमांड पर पटवारी को लेकर आई है।
सन्नी पटवारी के पास उचाना तहसील के आठ गांव थे। जिनमें तारखां, खटकड़, खेड़ी मंसानिया समेत अन्य गांवों के किसानों से फ्रॉड किया गया है। मुआवजा राशि में घोटाला करने, फर्जी साइन करके दूसरों के खाते में मुआवजा राशि डाले जाने पर मामला दर्ज किया गया है।
Connect with Us on | Facebook