Haryana Monsoon Session : हरियाणा विधानसभा में मंत्री संदीप सिंह और नूंह हिंसा मामले पर जोरदार हंगामा, विपक्ष ने की आरोपों से घिरे पूर्व खेल मंत्री के इस्तीफे की मांग

 | 
Haryana Monsoon Session
- CM खट्टर बोले- नहीं लेंगे इस्तीफा

Khari Khari News :

Haryana Monsoon Session : हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे से जारी है। प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। मानसून सत्र की शुरूआत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाने पर एथलीट नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि नीरज ने हरियाणा सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है। वहीं विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह को लेकर हंगामा शुरू हो गया।उसी दौरान विपक्ष ने जूनियर महिला कोच के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों से घिरे संदीप सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा किया। 

विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा यौन उत्पीड़न मामले में मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे और नूंह हिंसा पर चर्चा की मांग के बाद हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही शून्यकाल शुरू हुआ, विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सदस्य चंडीगढ़ पुलिस द्वारा सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए जाने के बाद सिंह के इस्तीफे की मांग करने लगे।

कांग्रेस नेता जानना चाहते थे कि यौन उत्पीड़न मामले में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा मंत्री के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने दोहराया कि भाजपा नेता, जो भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान हैं, को नैतिक आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। हुड्डा ने कहा, "अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो मुख्यमंत्री को उनका इस्तीफा मांगना चाहिए।"

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिंह के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया।  इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरा अधिकार है और अगर हमने एक-एक मंत्रियों के बारे में बताना शुरू किया तो सब की धज्जियां उड़ जाएगी।  मुख्यमंत्री ने कहा मैंने सोच लिया है कि इस्तीफा नहीं लिया जाएगा, नहीं लिया जाएगा, नहीं लिया जाएगा। 

मानसून सत्र के दूसरे दिन बोलते हुए, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संदीप सिंह के खिलाफ किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया क्योंकि मामले की सुनवाई चंडीगढ़ की अदालत में चल रही थी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर किसी चर्चा की इजाजत नहीं दी जा सकती। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जुबानी जंग के दौरान कांग्रेस विधायकों ने नूंह में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर भी चर्चा की मांग की। हालांकि, स्पीकर ने यह कहते हुए उन्हें चर्चा से वंचित कर दिया कि मकान तोड़ने का मामला पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में है।

इस पर भी स्पीकर ने कहा कि मामला कोर्ट में है। हुडा ने कहा, 'हाल ही में नूंह में अधिकारियों द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई से संबंधित मामला ही उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित था। कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि वे कानून व्यवस्था का मामला उठा रहे हैं और इस पर चर्चा होनी चाहिए। हुड्डा ने कहा, मुख्यमंत्री ने हाल ही में नूंह घटना पर एक बयान दिया था जो एक साजिश की ओर इशारा करता है। इस मुद्दे पर यहां चर्चा से चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। हंगामे के बीच बीजेपी सदस्य सत्य प्रकाश ने आरोप लगाया कि नूंह हिंसा की नींव यहीं सदन में तब पड़ी जब कांग्रेस विधायक मम्मन खान ने कुछ भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया। 

ये भी पढ़ें : Asha Workers Strike In Haryana : विधानसभा कूच करने से पहले आशा वर्कर्स की गिरफ्तारी, पंचकूला में धारा-144 भी लागू, जानें इन मांगों को लेकर 20 दिनों से कर रहींं हड़ताल

ये भी पढ़ें : Rozgar Mela : 51 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, पीएम मोदी ने 'रोजगार मेला' के तहत बांटे जॉइनिंग लेटर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया संबोधित कहा- आप देश के लोगों के ‘अमृत रक्षक’

ये भी पढ़ें : Haryana Nuh Shobha Yatra : तनाव के बीच VHP के 11 लोगों को मिली शोभायात्रा में शामिल होने की परमिशन, चप्पे चप्पे पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात, स्थानीय लोगों को ID देखकर एंट्री

ये भी पढ़ें : Kota News : कोटा में NEET की तैयारी कर रहे 2 और छात्रों ने किया सुसाइड, कोचिंग सेंटरों में दो महीने तक टेस्ट-परीक्षाओं पर लगी रोक, कोचिंग संस्थानों को बड़ा निर्देश

ये भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा के लाल ने फिर रचा इतिहास, भारत को दिलाया वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल, नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहा है पानीपत

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics