Hardik Natasa Wedding : ....रॉयल शादी... विंटेज कार... जमकर हुआ धमाल, हार्दिक-नताशा ने हिंदू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे

 | 
Hardik Natasa Wedding

Khari Khari News : 

Hardik Natasa Wedding : क्रि​केट टीम के कैप्टन हार्दिक पंड्या और नताशा हिंदू धर्म के अनुसार शादी के बंधन में बंध गए है। हिंदू धर्म के साथ हार्दिक और नताशा ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इस रॉयल वेडिंग में क्रिकेट और बॉलीवुड स्टार्स के अलावा अन्य कई हस्तियां शामिल हुई। बुधवार को आने वाले प्रमुख मेहमानों में देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी भी शामिल थे। 

Hardik Natasa Wedding

क्रीम कलर की शेरवानी में हार्दिक

हार्दिक विंटेज कार में दूल्हा बनकर बैठे थे, उनके साथ उनके भाई कुनाल भी थे। हार्दिक क्रीम कलर की शेरवानी पहने थे, वहीं उनके भाई ने भी इसी कलर के कपड़े पहने हुए थे। सोमवार को हार्दिक और नताशा ने ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी। नताशा ने रेड कलर की साड़ी पहनी। बारात में खुद हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुनाल पंड्या ने जमकर डांस किया। 

रात करीब 7:45 बजे लिए सात फेरे लिए

इसके बाद हिंदू पंरपरा के अनुसार रात करीब 7:45 बजे कपल ने सात फेरे लिए। अंग्नि के समक्ष विधि-विधान से सारी रस्में निभाईं।उदयपुर के होटल में पंड्या की बारात निकाली गई थी। हार्दिक-नताशा की रॉयल वेडिंग का तीसरा दिन था। होटल रैफल्स में शादी का जश्न देर रात का चला। इसमें हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुनाल पंड्या ने खूब डांस किया। वेडिंग के दौरान भी हार्दिक ​जमकर थिरकते नजर आए। पंड्या ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की एक फोटो भी शेयर की है।

ये भी पढ़ें : Hardik-Natasha Wedding Photos : वैलेंटाइन डे पर हार्दिक-नताशा ने की डेस्टिनेशन वेडिंग, इंस्टाग्रम पर शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

Connect with Us on | Facebook