ED Raid In Haryana : हरियाणा में तीन और कांग्रेस नेताओं के घर पर ED की रेड, टीम खंगाल रही दस्तावेज, तीनों का खनन कारोबार से संबंध

Khari Khari News :
ED Raid In Haryana : हरियाणा के हिसार में कांग्रेस नेता स्वर्गीय सुरेंद्र मलिक, जिनकी लगभग एक महीने पहले मृत्यु हो गई थी, और वेद पाल तंवर से संबंधित परिसरों और घर पर ED छापेमारी कर रहीं हैं। जानकारी के मुताबिक, बंगले पर कांग्रेस नेता के पिता अजीत सिंह, उनकी विधवा दीपाली, बेटा दुष्यंत और उनकी भाभी मोनिका मौजूद हैं। ED की टीम सुबह 7 बजे दोनों कांग्रेस नेताओं के घर पहुंची। दोनों परिवारों का खनक-दादम खनन कारोबार से व्यापारिक संबंध है।
जानकारी के मुताबिक, ED ने व्यापारी वेदपाल तंवर और हांसी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक के साथ अर्बन एस्टेट में रहने वाले एडवोकेट वजीर कोहाड़ के घर पर भी रेड की है। ये सभी भिवानी के खानक डाडम खनन कारोबार से जुड़े हैं। सुबह ED की टीमों ने पुलिस के साथ दस्तक दी और रेड के दौरान किसी को बाहर नहीं जाने दिया गया। तीनों के घरों पर सुबह से ही कार्रवाई चल रही है।
कांग्रेसी नेता सुरेंद्र मलिक किरण चौधरी के नजदीकी हैं। ED की टीमों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों को उनके घरों के बाहर तैनात कर दिया है। वेदपाल तंवर भी तोशाम के रहने वाले हैं और मिर्चपुर कांड में दलित नेताओं को अपने फार्म हाउस पर ठहराया था। तब वे काफी चर्चा में आए थे। रेड के दौरान तंवर की पत्नी घर से बाहर आई। उन्होंने कहा कि सुबह 8 बजे से पूरे परिवार को बिठाकर रखा है। उनके पति घर पर नहीं हैं। ये लोग बता भी नहीं रहे कि क्यों आए हैं। ये लोग असली हैं या नकली, हमें तो ये भी नहीं पता। करीब 5 मिनट तक हंगामा देख सुरक्षाकर्मी उन्हें घर के अंदर ले गए।
ये भी पढ़ें : Gyanvapi Masjid Case : हाई कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को लगा झटका, ज्ञानवापी मस्जिद में ASI सर्वे रहेगा जारी
Connect with Us on | Facebook