Bihar Crime News : बिहार में हैवान सख्स ने पहले पत्नी का काटा गला, फिर तीन बेटियों की उड़ाई गर्दन, खुद भी लगा ली फांसी

 | 
Bihar Crime News
- पिता का डरावना चेहरा देख भाग 2 भाइयों ने बचाई जान

Khari Khari News :

Bihar Crime News : बिहार के खगड़िया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, जहां एकनिया गांव में बुधवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। खगड़िया के पुलिस ने बताया कि आरोपी मुन्ना यादव आपराधिक मामले में भगोड़ा है। उनके दो बेटे, जो छत पर सो रहे थे, अपने पिता को दूसरों पर हमला करते देख भागने में सफल रहे। इस घटना ने सब को हिला दिया है। मामला खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव का है। जहां काफी समय से फरार चल रहे आरोपी ने अपनी तीन बेटियों और पत्नी का गला काट डाला।

असल में हैवान बने आरोपी ने पहले अपनी पत्नी का गला काट दिया फिर बारी-बारी से तीन बेटियों की गर्दन रेत दी। उसके दो बेटे छत पर सो रहे थे। उन्होंने कुछ आवाजें सुनी, इसके बाद उन्हों घर में झांककर पिता का डरावना चेहरा देखा तो डर के भाग गए और अपनी जान बचाई।  लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि एक शख्स इस तरह राक्षम का रूप ले सकता है। पुलिस ने कहा, आरोपी का शव घर के पीछे फंदे पर लटका मिला है।  दोनों बेटे पहले गायब थे। पुलिस के आने पर सामने आए तो बयान दिया कि उनके पिता ने ही उनकी तीनों बहनों और मां की हत्या की है।

हालांकि एसपी ने घटना के वजहों का खुलासा नहीं किया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि मुन्ना यादव एक हत्या मामले में आरोपी था। पत्नी कोर्ट में आत्म समर्पण करने का उस पर दवाब बना रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। जिस कारण ये घटना हुई है।  पुलिस ने कहा, तीनों लड़कियों की पहचान सुमन कुमारी (18), आंचल कुमारू (16) और रोशनी कुमारी (15) के रूप में हुई है।

जैसे ही हमें घटना के बारे में पता चला, हम वहां पहुंचे और अपराध स्थल का निरीक्षण किया। हत्या का मकसद अभी तक पता नहीं चला है। हमने भागलपुर से फोरेंसिक टीम को यहां आने और घटना की जांच करने के लिए बुलाया है। आरोपी की पत्नी और बेटियों के गले पर कटे के निशान। उसका शव फांसी की स्थिति में पाया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

ये भी पढ़ें : NEET Result 2023 Out : नीट-यूजी का रिजल्ट जारी, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दो उम्मीदवारों ने किया टॉप, यहां देखिए नीट टॉपरों की लिस्ट

ये भी पढ़ें : Manipur Violence : मणिपुर में फिर हिंसा, खमेनलोक इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, 9 लोगों की मौत, अन्य 10 हुए घायल

ये भी पढ़ें : UP News : प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, गंगा नदी में नहाने के दौरान एक RAF जवान, 3 बच्चों सहित 4 लोगों की डूबने से मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

ये भी पढ़ें : Wholesale Inflation : देश में 8 साल में सबसे कम हुई थोक महंगाई दर, मई में घटकर -3.48 फीसदी पर आई

ये भी पढ़ें : ED Raids In Tamil Nadu : ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की छापेमारी, तमिलनाडु के बिजली मंत्री बालाजी को किया गिरफ्तार

Connect with Us on | Facebook

National

Politics