UP News : प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, गंगा नदी में नहाने के दौरान एक RAF जवान, 3 बच्चों सहित 4 लोगों की डूबने से मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
Khari Khari News :
UP News : उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं। जहां फाफामऊ इलाके में घाट पर बुधवार को गंगा नदी में नहाने के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के एक जवान और 3 बच्चों सहित 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई। जनजारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि बिहार के लखीसराय निवासी उमेश यादव (45) अपने बेटे विवेक राज (11), बेटी दीपशिखा (8) और पड़ोसी अभय के बेटे अभिनव (9) के साथ गंगा घाट पर नहाने गया था। उमेश जब अपने बेटे और बेटी के साथ गंगा स्नान करने आ रहे थे तो पड़ोसी अभय सिंह का बेटा अभिनव सिंह भी जिद करके उमेश के साथ घाट पर चला आया था। अभय सिंह बिहार के परसौली के रहने वाले हैं।
खेलते समय बच्चे गहरे पानी में सो गए और डूबने लगे। यह देख उमेश भी बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद गया, लेकिन तेज बहाव के कारण वह भी डूब गया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घाट पर स्नान कर रहे लोगों के शोर मचाने पर र मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने उनकी खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद सिपाही उमेश, उनके बेटे विवेक राज और अभिनव का शव बरामद कर लिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Wholesale Inflation : देश में 8 साल में सबसे कम हुई थोक महंगाई दर, मई में घटकर -3.48 फीसदी पर आई
ये भी पढ़ें : ED Raids In Tamil Nadu : ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की छापेमारी, तमिलनाडु के बिजली मंत्री बालाजी को किया गिरफ्तार
Connect with Us on | Facebook