Assam Rifles Recruitment 2023 : 10वीं पास युवाओं के लिए असम राइफल्स में 616 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कब तक कर सकते है अप्लाई
Khari Khari News :
Assam Rifles Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे सभी युवाओ के लिए अच्छी खबर है अब असम राइफल्स में 616 पदों पर वैकेंसी निकली है। राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा अप्लाई कर सकते है। असम राइफल्स में 616 पदों पर वैकेंसी निकली है। अब दसवीं पास उम्मीदवार असम राइफल के ऑफिशल वेबसाइट assamrifles.gov. पर जाकर 19 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन। असम राइफल्स में तकनीकी या ट्रेड्समैन की भूमिकाओं के लिए आवेदन करने के इच्छुक लोग ऐसा ऑनलाइन कर सकते हैं।
Post Category Application Fee
- ग्रुप बी B UR, OBC औरEWS : 200
- ग्रुप C : 100
- SC/ST/ महिला श्रेणियों के उम्मीदवारों को Application Fee से छूट दी गई है। आवेदकों को आवश्यक शुल्क IFSC कोड (SBIN0013883) बैंक जमा (SBIN0013883) के माध्यम से जमा करना होगा।
Age Limit
- Minimum : 18 वर्ष
- Maximum : 23 वर्ष
- आयु में छूट SC/ ST के उम्मीदवारों के लिए : 5 वर्ष
- ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: 3 वर्ष
- नियमानुसार सरकारी सेवकों के लिए 40 वर्ष की आयु तक
Physical Standards
Height: पुरुष आवेदकों की ऊंचाई कम से कम 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए। महिला आवेदकों की ऊंचाई कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
Chest: पुरुष आवेदकों के पास कम से कम 80 सेंटीमीटर का कम से कम 5 सेंटीमीटर विस्तार का माप होना चाहिए।
Weight
पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के पास एक स्वस्थ बॉडी मास इंडेक्स होना चाहिए जो उनकी ऊंचाई और उम्र के लिए उपयुक्त हो।
Physical Fitness
आवेदकों को अच्छी शारीरिक स्थिति में होना चाहिए और 6 मिनट और 30 सेकंड (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) या 8 मिनट और 30 सेकंड (महिला उम्मीदवारों के लिए) (महिला उम्मीदवारों के लिए) का न्यूनतम मील-रनिंग समय होना चाहिए।
ये भी पढ़ें : BSF Recruitment 2023 : BSF कांस्टेबल 1410 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास 2 मार्च तक करे अप्लाई, ऐसे करें अप्लाई
ये भी पढ़ें : HSSC Recruitment Detail : अब हरियाणा में ग्रुप C व D की भर्ती के लिए सरकार ने बनाया ये पोर्टल, जाने सभी डिटेल
Connect with Us on | Facebook