BSF Recruitment 2023 : BSF कांस्टेबल 1410 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास 2 मार्च तक करे अप्लाई, ऐसे करें अप्लाई
Khari Khari News :
BSF Recruitment 2023 : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कॉन्स्टेबल के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू किये है। वे सभी उम्मीदवार, जो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च तक तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में 1400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं और 12वीं पास कर चुके अप्लाई कर सकते है। जानकारी के मुताबिक, इस भर्ती कुल 1410 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 1343 पर पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं जबकि 67 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है।
भर्ती के लिए Age Limt
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी। एससी, एसटी (SC/ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। जबकि, ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की छूट मिलेगी।
कैसे करें अप्लाई
बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पोस्ट लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म भर जाने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें। फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
सैलरी
BSF में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : HSSC Recruitment Detail : अब हरियाणा में ग्रुप C व D की भर्ती के लिए सरकार ने बनाया ये पोर्टल, जाने सभी डिटेल
Connect with Us on | Facebook