HSSC Recruitment Detail : अब हरियाणा में ग्रुप C व D की भर्ती के लिए सरकार ने बनाया ये पोर्टल, जाने सभी डिटेल

 | 
HSSC Recruitment Detail

Khari Khari News :

HSSC Recruitment Detail : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से भर्तियों में विभिन्न कैटेगरी के लिए अब अलग-अलग पदों के लिए एक ही फॉर्म में आवेदन करना होगा। सभी भर्तियों के लिए एक ही फॉर्म तैयार किया गया है। जो अलग-अलग कैटेगरी के भर्तियों में काम आएगा। 100 से ज्यादों पदों की भर्ती क्यों न हो, उनके लिए भी एक फार्म से ही आवेदन किया जा सकेगा। पोर्टल पर योग्यता दर्ज करते ही भर्ती पदों की सूची दिखाई  
गई है। 

योग्यता दर्ज करते ही भर्ती के पदों की लिस्ट आएगी सामने 

जैसे ही पोर्टल पर जाकर योग्यता दर्ज करेंगे उसी समय भर्ती के पदों की लिस्ट भी सामने आ जाएगी।  जिसे वे आसानी से पता लगा सकेंगे कि किन किन पदों के लिए वह योग्य है और किन किन पदों के लिए अलग-अलग फॉर्म भरना पड़ेगा। अगर नवंबर 2022 की बात करें तो ग्रुप सी में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में भी 3.53 लाख अभी भारतीयों ने पास किया था और अभी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी की भर्तियों की प्रक्रिया को शुरू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है।  

ग्रुप-C की भर्ती प्रक्रिया को पहले पूरा करने की तैयारी

तकरीबन 42 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी सरकार कर रही है।  इसमें ग्रुप सी के अलावा ग्रुप डी के पद भी शामिल किए गए हैं। ग्रुप-डी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए 4-5 मार्च और 11-12 मार्च की तारीखें तय की गई हैं। इसके मार्च की बजाय जुलाई में किए जाने की संभावना है। सरकार ग्रुप-C की भर्ती प्रक्रिया को पहले पूरा करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद ग्रुप-डी के लिए सीईटी कराने का विचार है। ग्रुप-D के लिए CET के लिए 10.50 लाख से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जल्द ही फिर से पोर्टल खोल दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : Recruitment of Agniveers 2023 : अब ITI-पॉलिटेक्निक पास भी भर सकेंगे फॉर्म, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव, 15 मार्च तक करें अप्लाई

ये भी पढ़ें : BSF Recruitment 2023 : BSF में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई, इतनी होगी सैलरी

Connect with Us on | Facebook

National

Politics