Asian Champions Trophy 2023 : भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से किया बाहर, लीग मुकाबले में रौंदा

 | 
Asian Champions Trophy 2023

Khari Khari News :

Asian Champions Trophy 2023 : एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया। मैच को 4-0 से अपने नाम किया। सेमीफाइनल में पहले ही जगह पक्की कर चुकी 3 बार की चैंपियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम शुरू से ही पाकिस्तान पर हावी रही। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने अपने अंतिम राउंड-रॉबिन लीग मैच में पाकिस्तान को 4-0 के अंतर से हराकर अजेय रूप से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

जानकारी के मुताबिक, हरमनप्रीत ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जबकि जुगराज सिंह ने दूसरे सेट पीस से गोल किया। भारत के लिए अंतिम गोल 55वें मिनट में आकाशदीप सिंह की स्टिक से हुआ। मतलब है कि भारत चार जीत और एक ड्रॉ से 13 अंकों के साथ टॉप पर रहा।

भारतीय एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन अब पाकिस्तान का एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में सफर समाप्त हो गया है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना या ड्रॉ कराना जरूरी था, लेकिन टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हरा दिया। 

भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दूसरे क्वार्टर में गोल किया। यह गोल हरमनप्रीत सिंह ने 23वें मिनट में दागा। इस तरह भारतीय टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई. इसके बाद तीसरे क्वॉटर में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह के फिर जलवा देखने को मिला। हरमनप्रीत सिंह ने फिर गेंद को गोल में डाल दिया। हरमनप्रीत सिंह के इस गोल के बाद भारतीय टीम मुकाबले में 3-0 से आगे हो गई। 

हालांकि, इसके बाद चौथे क्वॉटर में फिर भारत ने गोल किया, लेकिन रेफरी ने अमान्य करार दिया। लेकिन इसके महज कुछ मिनट बाद ही भारत के लिए चौथा गोल आकाशदीप सिंह ने किया। इस तरह भारतीय टीम मुकाबले में 4-0 से आगे हो गई। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल दागे। 

पाकिस्तान के लिए यह दुखद था क्योंकि वह कोरिया और जापान के साथ समान पांच अंक पर समाप्त होने के बावजूद गोल अंतर के आधार पर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम ड्रॉ या एक गोल से हार की जरूरत थी। भारत कल सेमीफाइनल में जापान से खेलेगा जबकि मलेशिया का मुकाबला कोरिया से होगा। 

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 New Schedule : वर्ल्ड कप के लिए नया शेड्यूल जारी हुआ, 9 मैचों की तारीख बदली, अब इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

ये भी पढ़ें : Haryana News : रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का महिलाओं को तोहफा, दो दिन रोडवेज बस में कर सकेंगी फ्री यात्रा

Connect with Us on | Facebook