Shraddha Murder Case : श्रद्धा के टॉर्चर का हुआ खुलासा, 2 साल पहले पिटाई के निशान वाली फोटो आई सामने

 | 
Shraddha Murder Case photo surfaced with beating marks

Shraddha Murder Case : श्रद्धा  हत्यकांड का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला फिलहाल पुलिस  गिरफ्त में है। पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। जैसे कि आपको पता है कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) ने अपनी लिव-इन गर्लफ्रेंड श्रद्धा वाकर (Shraddha walker) की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। इस मामले को लेकर रोजाना नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं। 

Shraddha Murder Case photo surfaced with beating marks

 इसी को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमे अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिससे आरोपी आफताब की क्रूरता एक बार फिर लोगों के सामने आ गई। 

Shraddha Murder Case photo surfaced with beating marks

इस  फोटो को श्रद्धा की एक फ्रेंड ने शेयर किया है। जिसमें साफ़ नजर आ रहा है कि कैसे आफताब ने उसके साथ मारपीट की थी। फोटो  में श्रद्धा के फेस पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो से साफ साबित होता हआफताब कितनी  बेरहमी से श्रद्धा से  मारपीट करता था। आपको  बता दें कि यह फोटो दिसंबर 2020 की है।  

यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case में हैरान कर देनी वाली जानकारी का खुलासा, श्रद्धा के शरीर को काटने में लगे 10 घंटे, चेहरे को जलाया

यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: श्रद्धा के टुकड़े करने के कुछ दिन बाद घाव का इलाज कराने गया था आफताब, जानें डॉ....ने क्या कहा...

यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या के बाद आरोपी आफताब ने Google पर सर्च किया ये सब, इस नए खुलासों से हुए सब हैरान

यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: एक हफ्ते पहले बनाया था मारने का प्लान, जानिए श्रद्धा-आफताब मामले की 5 सबसे चौंकाने वाली जानकारियां

यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case: श्रद्धा के टुकड़े करने के कुछ दिन बाद घाव का इलाज कराने गया था आफताब, जानें डॉ....ने क्या कहा...

यह भी पढ़ें : Shraddha Murder Case : जिस कमरे में 35 टुकड़ों में थी श्रद्धा, 'कसाई' आफताब उसी में दूसरी लड़की संग मना रहा था रंगरेलिया

 Connect with Us on | Facebook

National

Politics