T20 World Cup 2022 के पहले दिन होगा डबल धमाल, इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले
T20 World Cup 2022 आज से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत पहले राउंड से होगी। इसमें 8 टीमें को शामिल किया गया है इन सभी टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले जायेंगे। वहीं आपको बता दें कि क्वालिफाइंड राउंड के तहत आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच सुबह 9:30 बजे शुरु होगा। वहीं दूसरा मुकाबला UAE और नीदरलैंड के बीच दोपहर 1:30 बजे खेला जायेगा। आज के यह दोनों मुकाबले गीलोंग के सीमंड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे।
2014 वर्ल्ड कप की विजेता टीम करेगी टूर्नामेंट की शुरुवात
श्रीलंका ने 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। दोनों टीमें सुपर-12 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। इस कारण उन्हें पहले राउंड में खेलना होगा। लेकिन ICC टी-20 की श्रेणी में पीछे रहने की वजह श्रीलंका टूर्नामेंट के ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया था। जिस वजह श्रीलंका को इस बार क्वालिफाइंग राउंड में खेलना पड़ रहा है।
पहले मुकाबले की Playing XI
Sri Lanka
कप्तान दासुन शनाका, पथुम निसांका, कुशल मेंडिस,धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदू हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
Namibia
कप्तान गेरहार्ड मेरवे इरास्मस, स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, जान निकोल लॉफ़्टी-ईटन, डेविड विसे, जेन ग्रीन, जेजे स्मिट, रूबेन ट्रम्पेलमैन, पिक्की या फ्रांस, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो
दूसरे मुकाबले की Playing XI
UAE
कप्तान सीपी रिजवान, चिराग सूरी, वसीम मुहम्मद, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जावर फरीद, वी अरविंद, अयान अफजल खान, के मयप्पन, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी
Netherlands
कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स, टॉम कूपर, बास डी लीडे, स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओ'डॉड, रूलोफ वैन डेर मेरवे, विक्रमजीत सिंह, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
Read More: T20 WC 2022: इस बार दिवाली पर भारत निकालेगा पाकिस्तान का दिवाला
Read More: World Cup 2022 में ये बल्लेबाज मचा सकते है धमाल, भारतीय बल्लेबाज ICC T-20 Ranking में दूसरे स्थान पर
Read More: Women Asia Cup 2022: भारतीय महिला टीम की इस खिलाड़ी ने थाईलैंड टीम को दी मात, फाइनल में बनाई जगह