T20 World Cup 2022: दो बार T20 World Cup का खिताब जीतने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर

 | 
T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022 के 11वें दिन आज का पेहला मुकाबला वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले को आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर सुपर-12 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं दो बार चैंपियन रह चुकी टीम पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। 

T20 World Cup 2022

WI ने की पहले बल्लेबाजी 

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वेस्टइंडीज  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। वहीं आयरलैंड टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में 1 विकेट गवाकर 150 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। आयरलैंड  की तरफ से पॉल स्टर्लिंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं टकर ने अभी 35 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे। 

आयरलैंड गेंदबाजों का प्रदर्शन 

इस दौरान कप्तान एंड्रयू ने 23 गेंद में 37 रन की शानदार पारी खेली। बता दें कि आयरलैंड कि इस जीत के पीछे के गेंदबाजों का हाथ है। स्पिनर गैरेथ डेनली ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इन्होने इविन लुईस, निकोलस पूरन और रॉवमन पॉवेल के विकेट लिए। 

WI दो बार जीत चुकी वर्ल्ड कप का खिताब

वेस्टइंडीज ने साल 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। ICC रैंकिंग कि बात कि जाए तो आयरलैंड की टीम 12वें और वेस्टइंडीज की टीम 7वें स्थान पर है। पहली बार ऐसा देखने को मिला है की कोई विश्व विजेता टीम वर्ल्ड कप के मेन राउंड में ही नहीं पहुंची पाई है।  

दोनों टीमों की Playing XI 

West Indies

काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेट कीपर), ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, ओडियन स्मिथ

Ireland

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, बैरी मैकार्थी जोशुआ लिटिल मार्क अडायर, सिमी सिंह\

Read More: Asia Cup 2023: अगले साल एशिया कप खेलने पाक जायेगी भारत टीम या नहीं, मामले पर बोले BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी

Read More: T20 World Cup 2022 के दूसरे मुकाबले में आज इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर

Read More: T20 World Cup 2022 के सुपर-12 में पहुंची श्रीलंका, इस खिलाड़ी ने दिलाई जीत

National

Politics