T20 World Cup 2022: अगर आज का मुकाबला श्रीलंका जीती तो ये टीम होगी बिना खेले टूर्नामेंट से बाहर

 | 
T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022 में अभी क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट का 9वां मैच आज श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच खेला जायेगा। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। आज के मुकाबलों के बाद ग्रुप-ए से सुपर-12 में जाने वाली टॉप-2 टीमें का फैसला हो जायेगा। अगर इस ग्रुप की आंक तालिका को देखे तो नीदरलैंड टीम 2 मैच जीतकर प्रथम स्थान पर है। वहीं UAE टीम सबसे अंतिम स्थान पर है। बता दे कि श्रीलंका और नामीबिया 1 -1 ने मैच जीते हैं। ऐसे में श्रीलंका के लिए आज का यह मुकाबला जीतना बेहत ही जरूरी होगा, क्योंकि वह केवल 2 अंक के साथ तालिका में टेबल में तीसरे स्थान पर है।

श्रीलंका जीती तो UAE अपने आप टूर्नामेंट से बाहर

आज के पहले मैच की तरफ चारों टीमों की निगाहे रहेंगी। बता दें कि अगर आज श्रीलंका जीत जाती है तो UAE टीम अपने आप टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं नामीबिया को टॉप 2 में जगह बनाने के लिए UAE के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। अगर नीदरलैंड जीत जाती है तो UAE की क्वालिफाई होने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी।

नीदरलैंड ने दोनों मैचों की जीत हासिल 

श्रीलंका ने अपनी पहले मैच में हार का मुँह देखन के बाद दूसरे मुकाबले में UAE के खिलाफ शानदार वापसी की है। वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है। नीदरलैंड ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में जीत हासिल की है। इन्होने अपने पहले मुकाबले में UAE को और फिर नामीबिया को हराया है। 

दोनों टीमों की संभावित Playing XI

Sri Lanka

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस , धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, प्रमोद मदुशन, महेश तीक्षणा, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा/लहिरु कुमारा

Netherlands

मैक्स ओ'डॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), टिम प्रिंगल, विक्रमजीत सिंह, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, पॉल वैन मीकेरेन , टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन

Read More: Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत, PAK ने दी धमकी, जानिए वजह

Read More: T20 World Cup में युवराज और कोहली के नाम ये दो बड़े रिकॉर्ड दर्ज, जिन्हे अब तक नहीं तोड़ पाया कोई भी खिलाड़ी

Read More: T20 World Cup 2022 में IND vs PAK के बीच मुकाबले से पहले बिक चुके सारे टिकट, लेकिन मैच रद्द होने की खास वजह आई सामने

National

Politics