India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ भारत के इस खिलाड़ी से चूक मतलब टीम से OUT, पिछले दो मैचों में लगातार Flop

 | 
India vs Bangladesh

India vs Bangladesh:  बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज का आखरी मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला चटग्राम में जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत टीम इस सीरीज को पहले ही अपने हाथ से गवा चुकी है। बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की बढ़त से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे में चोटिल होने की वजह आखरी मैच का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन टीम में शामिल एक खिलाड़ी के लिए यह आखरी वनडे बेहत ही अहम रहने वाला है। पिछले मैचों में लगातार अपने फ्लॉप प्रदर्शन की वजह इनको काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। अगर आखरी मैच में ये अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो इनका भारत टीम में बने रहना बेहत मुश्किल हो जाएगा। इनकी T-20 और Test टीम से पहले ही छुट्टी हो चुकी है। 

आखरी वनडे रहेगा बेहत अहम 

जी हां...हम बात कर रहे है शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जो की बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर ओपनर की भूमिका निभा रहे है। टीम में कप्तान रोहित और केएल राहुल के होते हुए इनको काफी समय बाद प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। लेकिन अपने लगातार फ्लॉप प्रदर्शन की वजह धवन को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले दो वनडे मैचों में भी ये कुछ खास नहीं कर पाए है। पिछले दोनों मुकाबलों में 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए है। धवन इस सीरीज में अभी तक एक भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे हैं। 

India vs Bangladesh

पिछले दो मैचों में रहे फ्लॉप 

वहीं अगर इनके पिछले दो वनडे मुकाबलों की बात करे तो इस सीरीज के पहले मुकाबले में इन्होने 17 गेंदों का सामना करते हुए केवल 7 रन बनाए थे। वहीं दूसरे वनडे में 10 गेंदों में 8 रन ही बना पाए थे। ऐसे में अगर धवन आखरी वनडे में भी फ्लॉप रहते है तो उनके लिए टीम में दोबारा जगह बना पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला इनके लिए बेहत ही अहम रहने वाला है। 

धवन का वनडे करियर 

ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 166 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 44.38 की औसत से 6790 रन बनाए हैं। इन वनडे मुकाबलों में इन्होने कुल 39 फिफ्टी और 17 शतक लगाए हैं। इसके अलावा धवन ने भारत टीम के लिए 34 टेस्ट और 68 टी20 मैच भी खेले हैं। 

Read More: India vs Bangladesh: भारत टीम में चोटिल खिलाड़ियों की जगह हो सकती है इन तीन प्लेयर्स की Entry, जानिए

Read More: Fifa World Cup 2022 के पहले क्वार्टरफाइनल में आज इन दो टीमों के बीच भिड़ंत

Read More: India Women Vs Australia Women 2022: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज का शेड्यूल, जानिए दोनों टीमों की Playing-XI  

Read More: India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमी की जगह पर ये दो गेंदबाज दावेदार

Read More: बांग्लादेश दौरे के बाद 6 सीरीज और खेलेगा भारत, BCCI का बड़ा ऐलान 

Connect with Us on | Facebook

National

Politics