Margashirsha Month Upay: इस माह में करें इन वस्तुओं का दान, लेकिन भूल से भी ना करें ये काम
Margashirsha Month Upay :मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month 2022) की शुरुआत 9 नवंबर से हो चुकी है। इस माह को श्रीकृष्ण का माह कहते हैं। इस महीने में कई ऐसे काम हैं जो करने से भगवान कृष्ण और विष्णु दोनों प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जो हमें इस माह में नहीं करने चाहिए।
Margashirsha Month में गीता का पाठ करना रहेगा शुभ
मार्गशीर्ष माह भगवान श्री कृष्ण भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है। इसलिए हिन्दू धर्म में मान्यता है कि इस महीने में यमुना स्नान करना शुभ माना जाता है, क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण को यमुना बहुत प्रिय है। इस माह में भगवान श्री कृष्ण ने सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था, इसलिए इस माह में अगर आप गीता का पाठ करते हैं, तो ये आपके लिए बेहद अच्छा है।
इस माह में इन चीज़ों का करें दान
मार्गशीर्ष माह में शाम के समय पूजा-उपासना करें, इसके शुभ परिणाम मिलते है। मार्गशीर्ष माह में संध्याकाल में तुलसी जी के पास दीपक जरूर जलाए। इस माह में शंख में कच्चा दूध भरकर विष्णु भगवान का अभिषेक करने से मनचाहा फिल मिलता है। इस माह में चांदी के दान से वीर्य की वृद्धि होती है, वहीं अन्न दान करने का सर्वाधिक महत्व बताया गया है। इस माह में किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। अगर स्नान करना संभव नहीं है तो घर पर ही पानी की बाल्टी में गंगाजल डालकर स्नान करें।
लक्ष्मी नारायण भगवान की करनी चाहिए उपासना
मार्गशीर्ष माह में पड़ने वाले हर गुरुवार को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार इस महीने मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं, जिस घर में पूजा-पाठ होती हैं वहां उनका निवास होता है और उनकी कृपा बरसती है। साथ ही इस महीने जो व्यक्ति एक समय भोजन करने और गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन करता है, उसे सभी प्रकार के रोग व पाप से मुक्त हो जाता है।
Margashirsha Month 2022 में क्या ना करें
मार्गशीर्ष माह माह में पड़ने वाली सप्तमी और अष्टमी को मास शून्य तिथि कहते है। इसलिए इन तिथि पर कोई शुभ कार्य ना करें। मान्यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष के महीने में जीरे का सेवन नहीं करना चाहिए। मार्गशीर्ष माह में सात्विक भोजन करें, तामसिक भोजन या मांसाहार भोजन से दूर रहें, कोई नशीले पदार्थ का सेवन ना करें।
यह भी पढ़ें : Vivo Y02 Smartphone: दिलों पर राज करने आ रहा Vivo का 9 हजार रुपये वाला गजब Smartphone, फीचर्स ने उड़ाई लोगों की नींद
यह भी पढ़ें : Stock Market Live Update: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन धड़ाम, इस शेयर में रहेगा फोकस
Connect with Us on | Facebook