Maa Laksmi Pujan Niyam : मां लक्ष्मी पूजन के सही पूजन नियम, बना सकते हैं आपको धनवान और भाग्यशाली
Maa Laksmi Pujan Niyam : हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसे जीवन में हर सुख-सुविधा मिले, इसके लिए वे खूब मेहनत भी करता है और पूजा-पाठ और कई तरह के उपाय भी करता है। लेकिन कई बार उन सब के बावजूद व्यक्ति को धन-संपदा आदि नहीं मिल पाता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज हम कुछ ऐसी बातों को जानेंगे, जिन्हें नियमित रूप से करने से मां लक्ष्मी की पूजा करते समय ध्यान रखना जरूरी है। क्योकि यह मान्यता है कि अगर मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया जाए तो उनकी विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
लक्ष्मी जी की ऐसी तस्वीर का पूजन न करें
लक्ष्मी पूजन में कभी भी ऐसी तस्वीर को न लगाए जिसमें वह उनके वाहन उल्लू पर सवार हो। कहते हैं इस रूप के पूजन से धन आगमन के रास्ते बंद हो जाते हैं और धन हानि होती है। गृहस्थ लोगों के लिए बैठी हुई लक्ष्मी जी की मूर्ति या तस्वीर शुभ मानी जाती है। ऐसी प्रतिमा संपन्नता का प्रतीक होती है।
मां लक्ष्मी को अर्पित करें कौड़ी
मां लक्ष्मी को कौड़ी अत्यंत प्रिय है। इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी और कौड़ी समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुए थे। इसलिए पूजा के दौरान अगर मां लक्ष्मी को कौड़ियां अर्पित की जाएं, तो वे जल्द प्रसन्न हो जाती हैं। इसके बाद मां से प्रार्थना करें कि आप पर मां की कृपा हमेशा बनी रहे और अपार धन की प्राप्ति हो।
मांं लक्ष्मी को कमल है बेहद प्रिय
मां लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद प्रिय है। इसलिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कमलगट्टे का प्रयोग जरूर करें। पूजा के बाद इसे संभालकर अपने पर्स में रख लें। इसके अलावा गोमती च्रक भी पर्स में रख सकते है। इससे भी धन की प्राप्ति होती है।
लक्ष्मी की पूजा में तुलसी का प्रयोग न करें
मां लक्ष्मी की पूजा में तुलसी का प्रयोग वर्जित है। भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप का तुलसी से विवाह हुआ था, मान्यता है कि देवी लक्ष्मी का तुलसी से बैर है। धन की देवी की पूजा में तुलसी या मंजरी का उपयोग करने पर वह नाराज हो सकती है। जातक के बुरे दिन शुरु हो सकते हैं।
पीपल के पेड़ का करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीपल के पेड़ पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए धन प्राप्ति के लिए शनिवार को पीपल का पत्ता घर ले आएं। इसके बाद पीपल के पत्ते को नारायण मंत्र से अभिमंत्रित करके पर्स में रख लें। इससे धन संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
भगवान विष्णु की पूजा के बिना अधूरी मानी जाती है लक्ष्मी पूजा
महालक्ष्मी की आराधना भगवान विष्णु की पूजा के बिना अधूरी मानी जाती है। शुक्रवार व्रत या किसी भी दिन गणेश वंदना के बाद लक्ष्मी-नारायण का पूजन करें। वही लक्ष्मी पूजा में दीपक में लाल रंग की बत्ती लगाएं। इसके साथ ही दीपक को मां लक्ष्मी की तस्वीर के दाईं ओर रखें। मान्यता है कि भगवान विष्णु अग्नि और प्रकाश का प्रतीक माने जाते हैं। देवी लक्ष्मी के पति होने के नाते वह हमेशा उनके दाईं ओर बैठते हैं।
Read More: Vivah Panchami 2022: जानिए Vivah Panchami की सही तिथि, शुभ-मुहूर्त और पूजा-विधि
Read More: Shani Gochar 2023 : इस राशि वालों को 2023 में शनिदेव बनाएंगे धनवान, भाग्य का पूरा मिलेगा साथ
Read More: Margashirsha Month Upay: इस माह में करें इन वस्तुओं का दान, लेकिन भूल से भी ना करें ये काम
Connect with Us on | Facebook