Vivah Panchami 2022: जानिए Vivah Panchami की सही तिथि, शुभ-मुहूर्त और पूजा-विधि

 | 
Vivah Panchami 2022

Vivah Panchami 2022: मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में इस दिन का खास महत्व है क्योंकि इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और जनक दुलारी माता सीता का विवाह हुआ था। इस साल विवाह पंचमी ( Vivah Panchami 2022) 28 नवंबर 2022 को मनाई जाएगी। एक मान्यता यह भी  है कि इस दिन इस दिन तुलसी दास जी के द्वारा रामचरितमानस भी पूरी की गई थी। ऐसे में इस दिन मंदिरों में भव्य आयोजन किए जाते हैं और लोग पूजन, अनुष्ठान करते हैं।

Vivah Panchami 2022 शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष के दिन विवाह पंचमी की शुरुआत 27 नवंबर 2022 को शाम 04 बजकर 25 मिनट से हो रही है। ये तिथि 28 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, विवाह पंचमी इस साल 28 नवंबर को मनाई जाएगी।

सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए ऐसे करें पूजन

पंचमी के दिन प्रातः उठकर स्नानादि करने के बाद भगवान राम का ध्यान करें। फिर एक चौकी पर गंगाजल छिड़ककर उसे शुद्ध करें और आसन बिछाएं। अब चौकी पर भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा स्थापित करें। प्रभु श्री राम को पीले और सीता जी को लाल वस्त्र अर्पित करें। फिर दीप प्रज्वलित करके तिलक करें और फल-फूल नैवेद्य अर्पित करते हुए पूजा करें। इस दिन पूजन के दौरान बालकाण्ड में दिए गए विवाह प्रसंग का पाठ करना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन रामचरितमानस का पाठ करने से घर में सुख-शांति आती है। दरअसल धार्मिक मान्यता के अनुसार, विवाह पंचमी के दिन राम-सीता की पूजा करने से विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही सुयोग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। विवाह पंचमी के दिन खासतौर पर अयोध्या और नेपाल में विशेष आयोजन किए जाते हैं।

इस वजह से नहीं होती Vivah Panchami पर शादी

विवाह पंचमी भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। लेकिन ये दिन शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान राम के साथ विवाह के बाद माता सीता को अपने जीवन में कई दुखों का सामना करना पड़ा था। यही वजह है कि माता-पिता इस दिन अपनी बेटियों का ब्याह करने से बचते हैं। ताकि उनके जीवन में कोई दुख न आए और वे हमेशा सुखी जीवन जिएं

यह भी पढ़ें : Margashirsha Month Upay: इस माह में करें इन वस्तुओं का दान, लेकिन भूल से भी ना करें ये काम

 Connect with Us on | Facebook 

National

Politics