रामकृष्ण मठ पहुंचे PM MODI, बोले-

तिरुपति के मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत को भी रवाना किया !
KHARIKHARI NEWS DESK : PM MODI आज तेलंगाना पहुंचे... जिस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं की सौगात लोगों को दी। पीएम मोदी ने चेन्नई हवाईअड्डे पर नई टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया साथ ही PM ने तिरुपति के मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत को भी रवाना किया। तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने करीब 11,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
यह भारत की सदी है : PM
PM MODI ने मठ के समारोह में कहा कि स्वामी विवेकानंद के पास भारत के लिए एक भव्य दृष्टि थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज कई विशेषज्ञ कह रहे हैं, 'यह भारत की सदी है'! आज मुझे यकीन है कि वह भारत को अपने विजन को पूरा करने के लिए काम करते हुए गर्व से देख रहे हैं। उनका संदेश अपने और अपने देश में विश्वास को लेकर था।
श्री रामकृष्ण मठ के 125वें वर्षगांठ समारोह में PM ने की शिरकत :
गौर हो कि चेन्नई में PM MODI श्री रामकृष्ण मठ के 125वीं वर्षगांठ समारोह में पहुंचे थे.. जिस दौरान मठ के संतों ने पीएम को स्टेच्यू देकर स्वागत किया। रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन मानवीय और सामाजिक सेवा गतिविधियों में लगा आध्यात्मिक संगठन हैं... इस श्री रामकृष्ण मठ की शुरुआत स्वामी रामकृष्णानंद ने 1897 में की थी। ये मुझे खुशी का एक और कारण देता है। मैं तमिल भाषा, संस्कृति और चेन्नई के माहौल से प्यार करता हूं।
मुझे विवेकानंद हाउस जाने का मौका मिला : MODI
PM MODI ने कहा कि आज मुझे विवेकानंद हाउस जाने का मौका मिला। मैं यह देख कर खुश हूं कि प्राचीन विचार नई पीढ़ी तक पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, देश भर के लोगों के पास हजारों वर्षों से एक राष्ट्र के रूप में भारत की स्पष्ट अवधारणा थी। यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना है। यह वही भावना है जिसके साथ रामकृष्ण मठ काम करता है।कन्याकुमारी में प्रसिद्ध शिला पर ध्यान करते हुए, स्वामी जी ने अपने जीवन के उद्देश्य की खोज की। मैं प्रेरित और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं।
तेलंगाना को करोड़ों की सौगात :
PM MODI ने इस दौरान तेलंगाना को करोड़ों की सौगात दी है। उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि इन योजनाओं से तेलंगाना में विकास को गति मिलेगी। जिसके बाद स्थानीय लोग ख़ुशी से झूम उठे.. इतना ही नहीं तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।