Zoya Agarwal Success Story: ये लड़की बनी लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा!

- कड़ी मेहनत करके हासिल किया अलग मुकाम 
 | 
Zoya Agarwal Success Story

Khari Khari, News Desk: Zoya Agarwal Success Story: कैप्टन जोया अग्रवाल उन लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं जो अपनी मेहनत के दम पर समाज में अपना अलग मुकाम बनाना चाहती हैं। बोइंग 777 एयरक्राफ्ट उड़ाने का रिकॉर्ड जोया के नाम है। दुनिया के सबसे लंबे रूट नॉर्थ पोल पर 16 हजार किलोमीटर बिना रुके जहाज उड़ाने वाली  जोया पहली महिला पायलट हैं। 2013 में बोइंग एयरक्राफ्ट उड़ाने वाली सबसे कम उम्र की महिला पायलट भी हैं। 

न्यूयॉर्क के रास्ते से घुमाकर बचाई पैसेंजर की जान

Captain Zoya Aggarwal igniting dreams of youth - India Daily Digital

2015 में एक पैसेंजर की जान बचाने के लिए ज़ोया न्यूयॉर्क के रास्ते से घुमाकर वापस दिल्ली ले आयी थीं। जोया को पहाड़ी उड़ानों के लिए चुना जाता है। जोया को यूनाइटेड नेशन ने जनरेशन इक्वेलिटी मिशन का स्पोकपर्सन बनाया है। 

सबसे लंबी उड़ान कमांड करने का मौका

जोया का कहना हैं कि दुनियाभर में ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी में नॉर्थ पोल या इसका नक्शा देख भी नहीं पाते। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और हमारे फ्लैग कैरियर ने मुझ पर भरोसा दिखाया जो मुझे नॉर्थ पोल के ऊपर से सैन फ्रैंसिस्को से बेंगलुरु तक दुनिया की सबसे लंबी और बोइंग 777 से पहली उड़ान कमांड करने का मौका दिया। 

यह भी पढ़ें :  Online Fraud : कारोबारी से 16.24 करोड़ की ठगी, इस तरह फंसाया जाल में ...

यह भी पढ़ें :  Bernard Arnault: इस बिज़नेस ने रातों रात बनाया दुनिया का सबसे आमिर आदमी, एलन मस्क को भी छोड़ा पीछे

Connect with Us on | Facebook

National

Politics