New Year 2023: नए साल में होना चाहते है मालामाल, तो करें ये काम

- भोजपत्र से करें ये उपाय
 | 
New Year 2023

Khari Khari, News Desk(Neha Dhiman): New Year 2023: हर कोई चाहता है कि उसके आने वाले साल में उसके ऊपर मां लक्ष्मी के साथ - साथ सभी देवी-देवताओं की कृपा हो, जिससे घर में खुशियां बनी रहें। आइए जानते है नए साल में सुख-समृद्धि और खुशहाली पाने के लिए कौन से उपाय करें -

भोजपत्र एक पेड़ की छाल होती है। इसका उपयोग तंत्र मंत्र, वैदिक या शाबर मंत्रों के जाप करने के लिए किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इसमें मंत्र लिखने से प्रभाव अधिक पड़ता है।

भोजपत्र से करें ये उपाय

धन लाभ प्राप्त करने के लिए

एक भोजपत्र लेकर उसमें रक्त चंदन में हल्का सा पानी मिलाकर मोर पंख की मदद से 'श्रीं' लिखें। फिर मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए इसे तिजोरी या फिर अलमारी में रखें।

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय 

मेहनत करने के बाद भी अगर सफलता आपके हाथ नहीं लग रही है तो नए साल में पूर्णिमा को मां लक्ष्मी को एक कटोरी चावल और दूध से बनी खीर बनाकर चढ़ाएं। ऐसा करने से महालक्ष्मी जल्द प्रसन्न होगी।

शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के उपाय 

अगर आप अपने शत्रुओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो एक भोजपत्र लेकर लाल चंदन से उस शत्रु का नाम लिखें और इसे शहद भरे जार में भिगोकर रख दें। ऐसा करने से शत्रु शांत हो जाएगा।

Read More: Parenting Tips 2023 : साल 2023 शुरू होने से पहले पूछे अपने बच्चों से ये सवाल, भविष्य में मिलेगी मदद

Read More: Parenting Tips: बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है आपकी बोली ये बातें, जानें कैसे

Read More: Remedies For Period Pain: मासिक धर्म के दर्द को कम करने में ये चीजें है कारगर, नहीं सहना पड़ेगा इतना दर्द, जानें कैसे

Connect with Us on | Facebook

National

Politics