Samsung Recruitment 2022: Samsung ने भारतीय Engineers के लिए निकाली बंपर भर्ती

 | 
Samsung Recruitment 2022

Samsung Recruitment 2022: इंजीनियर्स की स्टडी पूरी करने के बाद बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए खुसखबरी की खबर सामने आई है। Samsung कंपनी ने भारतीय इंजीनियर्स के लिए बंपर भर्ती निकली है। सैमसंग भारत में अपने R&D इंस्टिट्यूट्स के लिए करीब 1,000 इंजीनियर्स  को नौकरी देने का प्लान कर रही है। आपको बता दें कि R&D इंस्टिट्यूट्स भारत के कुछ सेहरो में ही उपलब्ध है। जिसमें बैंगलोर, नोएडा और दिल्ली जैसे शहर शामिल हैं। सैमसंग कंपनी इंजीनियर्स को हायर सेमीकंडक्टर इंडिया रिसर्च टीम के लिए करेगा। कम्पनी की यह टीम बैंगलोर में बैठती है।

Samsung Recruitment 2022

इन पदों पर होगा चयन 

कंपनी उम्मीदवारो को मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, IoT, कनेक्टिविटी, क्लाउड, इमेज प्रोसेसिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा, बिजनेस इंटेलिजेंस, प्रिडिक्टिव एनालिसिस, कम्युनिकेशन नेटवर्क्स, सिस्टम ऑन अ चिप (SoC) और स्टोरेज सॉल्यूशंस जैसी नै तकनिकी काम करने के लिए पदों पर चयन किया जाएगा। इंजीनियरिंग को कई अलग-अलग ट्रेड के माध्य्म से नौकरी पर रखा जाएगा। जिसमें कंप्यूटर साइंस, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंटेशन जैसी ट्रेड शामिल है। इनके अलावा मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग को भी हायर किया जाएगा। 

200 इंजीनियरों का होगा चयन

Samsung के HR हेड समीर वाधवन द्वारा मिली जानकारीं के मुताबित कंपनी R&D सेंटर्स का लक्ष्य भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से नई टैलेंट को नियुक्त करना है, जो कंपनी के लिए बेहतर कार्य करने में सफल हो। जो इंडिया-सेंट्रिक इनोवेशन्स समेत सफल इनोवेशन, टेक्नोलॉजीस, प्रोडक्ट्स और डिजाइन्स पर कार्य कर सके। इन पदों कॉम भरने के लिए Samsung R&D centres IIT मद्रास, IIT दिल्ली, IIT हैदराबाद, IIT बॉम्बे, IIT रुड़की, IIT खड़गपुर, IIT कानपुर, IIT गुवाहाटी और IIT BHU समेत टॉप IIT से लगभग 200 इंजीनियरों का चयन करेगा। कंपनी इंजीनियर्स को 2023 की शुरुआत में ज्वाइन करने को कहेगी। 

Read More: KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर निकाली बंपर भर्तियां

Read More: NHM UP Recruitment 2022: UP NHM ने 17 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन तिथि

Read More: BSF Recruitment 2022: BSF में 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती, जानिए आवेदन अंतिम तिथि

Read More: Graphic Design: बेरोजगार युवाओं के लिए ग्राफिक डिजाइन में करियर बनाने का Golden Chance, विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाकर कमा सकते है लाखों

Connect with Us on | Facebook
 

National

Politics