Graphic Design: बेरोजगार युवाओं के लिए ग्राफिक डिजाइन में करियर बनाने का Golden Chance, विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाकर कमा सकते है लाखों
Graphic Design: देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी से आज के युवा बहुत परेशान है। लेकिन आज के दौर में इंटरनेट की दुनिया जितनी बड़ी होती जा रही है उतने ही व्यवसाय के क्षेत्र भी बढते जा रहे है। हर नौजवान युवा ऑनलाइन माध्यम से अच्छा ख़ासा कमाना चाहत है। लेकिन इंटरनेट की दुनिया इतनी बड़ी है कि उनके लिए यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि किस क्षेत्र में अपना करियर बनाए। लेकिन आज हम आपको ऑनलाइन तरीके से कमाने के लिए एक ऐसे क्षेत्र के बारे में बताएंगे जिसमे एक्सपर्ट बनके आप लाखों में कमा सकते हो। वह है ग्रॉफिक डिजाइन जी हां ..यह एक ऐसा क्षेत्र जो आपको विभिन्न प्रकार की सेटिंग्स में नौकरी के कई अवसर प्रदान करता है।
इन क्षेत्रों में बना सकते हैं करियर
एक ग्रॉफिक डिजाइन (Graphic Design) वेब डिज़ाइनर, इलस्ट्रेटर, एनिमेटर या उत्पाद डेवलपर के रूप में काम कर सकते हैं और क्रिएटिव डायरेक्टर, प्रोडक्शन आर्टिस्ट, आर्ट डायरेक्टर, मार्केटिंग विशेषज्ञ या ब्रांड डिज़ाइनर के क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हो। कोई चित्र या मैगजीन कवर की डिजाइनर फोटो आदि ग्रॉफिक डिजाइनर द्वारा तैयार किये जाते है। ग्रॉफिक डिजाइन कंपनियों, ब्रांड्स द्वारा बाजार में मार्केटिंग सामग्री, विज्ञापनों, वेबसाइट्स एड, सोशल मीडिया पोस्ट, ईमेल मार्केटिंग आदि में इस्तेमाल की जाती हैं। बता दें कि एक डिजाइनर्स का क्रिएटिव होना बेहत जरूरी है तभी वो हर बार एक नया मटीरियल तैयार कर पाएंगे। इस कोर्स के लिए कई इंस्टीट्यूट्स में ट्रेनिंग दी जाती है।
क्या है ग्राफ़िक डिजाइन ?
ग्राफ़िक डिजाइनिंग एक ऐसी फील्ड है जिसमें कंप्यूटर और विभिन्न तरह के ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर की मदद से आर्ट डिजाइन किए जाते है। इस आर्ट के जरिए इमेज, लोगो, पोस्टर, फोल्डर, विजटिंग कार्ड जैसे ग्राफिकल ले-आउट डिज़ाइन किये जाते हैं। यानी बिजनेस और इवेंट से जुड़े विज्ञापनों को प्रचार के लिए डिजाइन करना ग्राफ़िक डिजाइन के माध्यम से किया जाता है।
यहां से बना सकते हो Career
आपको बता दें कि देश की ऐडटेक कंपनी सफलता ने नौजवान युवाओं के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेस की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से वे अपने घर बैठे खुद को किसी भी फील्ड में प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां आंत्रप्रेन्योरशिप, ग्रॉफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स कि ट्रेनिंग दी जाती है। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।
Read More: Graphics Designing के जरिए आप इन फील्ड में कमा सकते है लाखों, जानिए
Read More: Digital Marketing: अगर आप भी बनना चाहते है Digital Marketers, तो इन सेक्टर्स में आजमाएं हाथ
Read More: HPSC Recruitment 2022: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन ने PGT की निकाली हजारों वैकेंसी
Read More: Digital Marketing नौकरियों का बम्पर खजाना, इन फील्ड में बनाएं अपना Career
Connect with Us on | Facebook