KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर निकाली बंपर भर्तियां
KVS Recruitment 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग के कुल 13404 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए अखिल भारतीय स्तर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 5 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाकर आवेदन करें। ये भर्ती केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) में प्राइमरी टीचर (primary teacher), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) लाइब्रेरियन, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर के अलावा नॉन टीचिंग (non-teaching posts) के विभिन्न पदों पर की जाएंगी। इस भर्ती के लिए 12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं।
जानिए पद संख्या
इस भर्ती के तहत प्राथमिक शिक्षक (PRT) 6414 पद, TGT 3176, PGT 1409, LDC 702, PRT (संगीत) 303, वाइस प्रिंसिपल 203, UDC 322, लाइब्रेरियन 355, ASO 156, प्रिंसिपल 239, स्टेनोग्राफर ग्रेड- II 54, असिस्टेंट कमिशनर 52, हिन्दी ट्रांसलेटर 11, वित्त अधिकारी 06, असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल)02 पद निर्धारित किये गए है।
आयु सिमा
- TGT/ लाइब्रेरियन पद के लिए अधिकतम उम्र 35
- PRT अधिकतम आयु 30 साल
- PGT अधिकतम उम्र 40 साल
- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 साल की छूट
- SC, ST वर्ग उम्मीदवारों को 5 साल की छूट
- दिव्यांग वर्ग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट
आवेदन शुल्क
- Gen/OBC/EWS: ₹ 1000/-
- SC/ST/PDD/ESM: ₹ 00/- कोई शुल्क नहीं
- भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग द्वारा किया जाएगा
KVS Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाए
- इसके बाद KVS टीचिंग एंड नॉन-टीचिंग 2022 भर्ती लिंक पर क्लिक करे
- अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें
- इसके तहत भर्ती से संबंधित दस्तावेज अपलोड करे
- इसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- बता दें कि आवेदन प्रक्रिय खत्म होने के बाद अपने फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट जरूर निकाल ले और इसे अपने पास सुरक्षित रख लें
Read More: NHM UP Recruitment 2022: UP NHM ने 17 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन तिथि
Read More: BSF Recruitment 2022: BSF में 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती, जानिए आवेदन अंतिम तिथि
Read More: Graphics Designing के जरिए आप इन फील्ड में कमा सकते है लाखों, जानिए