IAF Agniveer Recruitment: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन तिथि
IAF Agniveer Recruitment: नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए सुनहरा मौका हैं I भारतीय वायुसेना बहुत जल्द अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों के पदों पर भर्ती करने जा रही है। जिसके लिए उम्मीदवार आने वाली 7 नवंबर से 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। अग्निवीरों की यह भर्ती जनवरी 2023 बैच के लिए होने वाली है। वहीं अग्निवीर पदों के लिए ऑनलाइन एग्जाम 18 से 24 जनवरी 2023 के बीच करवाए जाएंगे। आपको बता दें की इस योजना के तहत युवाओं को चार साल तक वायुसेना में सेवा करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, उन्हें इसके बाद एक अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। सर्विस के दौरान अग्निवीरों को हर साल 30 दिनों की छुट्टी मिलेगी और मेडिकल सलाह के आधार पर उन्हें सिक लीव दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना पढ़ें ।
आवेदन संबंधित तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख: 7 नवंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख: 23 नवंबर 2022
आवेदन के लिए योग्यता
- 12वीं क्लास में मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी नंबर और इंग्लिश में 50 फीसदी नंबर होने चाहिए।
- तीन साल का डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग रखने वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। उनके 50 फीसदी नंबर होने चाहिए।
- फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स किया होना चाहिए।
- उम्मीदवारों की लंबाई 152.5 सेमी होनी चाहिए।
आवेदन के लिए आयु सीमा
- 17.5 साल से लेकर 23 साल।
आवदेन शुल्क
- पदों के लिए उम्मीदवार को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर क्लिक करें।
- उसके बाद होमपेज पर आपको ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद यहां साइन इन करें वहीं आपको लॉग इन और पासवर्ड मिल जाएगा।
- इसके जरिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म फिल करना होगा।
- अप्लीकेशन फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन
Read More: Gujarat Election के महासंग्राम का आगाज आज