हरियाणा में बहन से मिलने के बहाने महिला घर से फरार, साथ में नकदी और सोने के आभूषण उड़ाए

khari khari news
 | 
haryana news

हरियाणा के करनाल में महिला घर से नकदी और सोने के आभूषण घर से गायब हो गई. परिवार कहना है कि महिला घर से बहन को मिलने के बहाने से गई थी. इसके साथ ही वो अपने से घर से अपने सारे डॉक्यूमेंट भी लेकर निकली थी. इस मामले में पति ने महिला का अज्ञात व्यक्ति के साथ शक जताया है और शिकायत पुलिस को दी है. युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामले का जांच शुरु कर दी है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी शादी करीब 10 साल पहले हुई थी. दोनों मिलजुलकर रह रहे थे, किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी. इस दौरान उसने कहा था कि वह अपनी बहन के घर दिल्ली जा रही है और जल्दी ही लौट आएगी.

मामला का पता तब चला जब पति ने पत्नी से दिल्ली ठीक तरह से पहुंचे के बारें में पूछा तो उसने अपनी साली को दिल्ली फोन किया तो उसे पता चला कि वह तो दिल्ली पहुंची ही नहीं. तब से उसकी पत्नी का फोन भी बंद मिल रहा था. जिसके बाद परिवार को उस पर शक जाहिर किया.

पति ने बताया कि उसने घर की अलमारी व संदूक को चेक किया. अलमारी व संदूक में रखे गहने व नकदी गायब मिली. पत्नी घर की अलमारी से दो सोने के कड़े, सोने की बालियां, सोने की अंगूठी व 50 हजार रुपए की नकदी लेकर गई है.

इसके साथ ही महिला स्कूली दस्तावेज, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेज भी ढूंढे, लेकिन कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला.

National

Politics