Haryana News: पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

-6201 सरपंचों, 59,233 पंचों सहित 22 जिलों के जिप व पंचायत समिति सदस्यों ने ली शपथ

-CM  मनोहर ने चुने हुए सदस्यों को ऑनलाइन किया संबोधित

-पहली बार विधानसभा की तर्ज पर दिलवाई गई शपथ 

 | 
Haryana News

Haryana News:  हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज शपथ ग्रहण कर ली है। अहम पहलू यह है कि पहली बार विधानसभा की तर्ज पर जिला परिषद वार्डों के एक-एक सदस्य को गोपनियता और संविधान के नियमों की पालना करने की शपथ भी दिलवाई है। बता दे कि ये शपथ ग्रहण समारोह 22 जिलों में करवाया गया। वहीं इस मौके पर हरियाणा के मुखिया मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुने हुए सदस्यों को ऑनलाइन संबोधित किया। जिला परिषद सदस्यों को डीसी ने शपथ दिलाई। ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति सदस्यों को आईएएस व एचसीएस अधिकारियों ने शपथ दिलाई। वहीं पंचों-सरपंचों के लिए गांव के स्कूलों में शपथ ग्रहण हुआ। 6201 सरपंचों, 59,233 पंचों सहित 22 जिलों के जिप व पंचायत समिति सदस्यों को शपथ ग्रहण और प्रबंधों के लिए पूरा प्रशासनिक अमला अलग अलग जगहों पर मुस्तैद रहा। 

किस जिले में कितने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ली शपथ

फतेहाबाद जिले में 418 नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने पद की शपथ ली। इनमें 257 सरपंच, 143 पंचायत समिति सदस्य और 18 जिला पार्षद शामिल रहे। यमुनानगर में जिला परिषद के 18 सदस्यों, पंचायत समिति के 142 व 489 सरपंचों, 3841 पंचों ने भी शपथ ग्रहण की। भिवानी में 312 गांवों में पंचों और सरपंचों के शपथ ग्रहण की। भिवानी जिले में 312 गांवों में 152 गांवों में महिला सरपंच चुनी गई हैं जबकि 160 गांवों में पुरुष सरपंच बने हैं। कुरुक्षेत्र जिला परिषद के नवनिर्वाचित 17 सदस्यों को संविधान गोपनियता की शपथ दिलाई गई। वही उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा विधानसभा सत्र की तरह अब जिला परिषद वार्डों, पंचातय समिति वार्डों में एक या दो दिन का सेशन बुलाया जाएगा। इस सेशन में गांव की छोटी सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास, लोगों के मुद्दों और समस्याओं को रखेंगे। इस सेशन में लोगों की बात को तवज्जो देकर गांव के विकास की एक नई तस्वीर तैयार की जाएगी। इस विषय को जिला परिषद, पंचायत समिति, सरपंचों और पंचों के समक्ष रखा गया है। इस अहम विषय को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑनलाइल प्रणाली के जरिए सबके समक्ष रखा।

Read More: Cyber Crime: Courier पहुंचाने का झांसा देकर पूछा OTP, खाते से उड़ाए रूपए!

Read More:  Online Fraud : कारोबारी से 16.24 करोड़ की ठगी, इस तरह फंसाया जाल में ...

Connect with Us on | Facebook


 

National

Politics