Cyber Crime: Courier पहुंचाने का झांसा देकर पूछा OTP, खाते से उड़ाए रूपए!

-क्या आपको भी OTP के लिए आता है Call,हो जाएं सावधान

-साइबर ठग लगातार सर्किय,अब अपनाने लगे ठगी का ये तरीका 

-शातिरों ने ढूंढा ठगी का नया तरीका,दो खातों से उड़ाए 59 हजार रुपये

-साइबर ठगों ने काल कर बहलाया, दो खातों से उड़ाए 59 हजार रुपये 

 | 
cyber thugs active.

Cyber Crime: Cyber ठग लगातार सक्रिय होते जा रहे है। दिन-प्रतिदिन इन ठगों का ठगी करने का तरीका भी बदलता जा रहा है। ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के बैंक खातों को खाली कर रहे हैं। ठगी का ये मामला सोनीपत के गांव मुकीनपुर का है। महिला का आरोप है कि साइबर ठगों ने उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर उनके बेटे को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि ठगों ने  उनके दो खातों से 59 हजार 700 रुपये की ठगी की है। महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह गृहिणी है।

एक नंबर से आई थी कॉल

उनके मोबाइल नंबर पर एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल को उनके बेटे तनीष ने रिसीव किया था। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका कुरियर आया है, लेकिन घर का पता कंफर्म नहीं हो रहा है। घर का पता एक्टिवेट करना आवश्यक है। इसके लिए वह ओटीपी भेज रहे हैं। आप ओटीपी बता देना, जिसके बाद कल आपका कुरियर आ जाएगा। इस पर उनके बेटे ने फोन पर आए ओटीपी को साइबर ठग से साझा कर लिया। जिसके उनके दो बैंक खातों से पैसे निकल गए। एक बैंक खाते से 6,000 रुपये, 6,000 रुपये, 5,940 रुपये, 6,000 रुपये, 5,940 रुपये और 13,980 रुपये तथा दूसरे बैंक खाते से 5,940 रुपये, 5,940 रुपये और 3,960 रुपये निकल गए। उन्होंने अपने स्तर पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन जानकारी नहीं मिल सकी। जिसके बाद एसपी कार्यालय में मामले की शिकायत दी। पुलिस ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही Police ने महिला को आश्वाशन दिया है कि जल्द से जल्द इस ठगी का पता लगा लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:  Online Fraud : कारोबारी से 16.24 करोड़ की ठगी, इस तरह फंसाया जाल में ...

Connect with Us on | Facebook

National

Politics