Haryana Violence : नूंह में हिंसा कि आग के बाद धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं हालात, नूंह से जयपुर, गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में बस सर्विस हुई बहाल

 | 
Haryana Violence

Khari Khari News :

Haryana Violence : हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद से अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, आज मंगलवार को हरियाणा सरकार ने राज्य सरकार की बस सर्विस को जिले में भी बहाल कर दिया है। जिसके बाद लोगों के लिए यहां से आने-जाने की सुविधा शुरू हो चुकी है। हरियाणा रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि, हमने नूंह से जयपुर, गुरुग्राम और आसपास के अन्य क्षेत्रों के लिए बस सेवाएं शुरू कर दी हैं। सेवाएं नियमित आधार पर फिर से शुरू कर दी गई हैं। 

इससे पहले, हरियाणा के जिला जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि नूंह जिले में कई दिनों की हिंसा के बाद, जिला प्रशासन के प्रयासों से क्षेत्र में सामान्य जनजीवन बहाल होना शुरू हो गया है। क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास में कर्फ्यू हटा दिया गया हैं। सभी समुदाय के लोग शांति और सद्भाव के साथ सहयोग कर शांति बहाल करने में लगे हुए हैं। लोग अब किसी भी तरह की अफवाहों के प्रति पूरी तरह से सतर्क हैं। नागरिकों ने विभिन्न बाजारों से अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार संपर्क में रहे। 

ये भी पढ़ें : Delhi Services Bill : AAP सांसद राघव चड्ढा फसें मुश्किल में, सदन में पेश प्रस्ताव पर मचा बवाल, 5 राज्यसभा सदस्यों ने 'फर्जी हस्ताक्षर' करने का लगाया आरोप, गृह मंत्री ने की जांच की मांग

ये भी पढ़ें : Haryana Violence : हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा आज नूंह हिंसा से प्रभावित इलाकों के दौरे पर, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा पीड़ितों से करेगा मुलाकात

ये भी पढ़ें : Delhi Service Bill : राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर वोटिंग में शामिल हुए पूर्व PM मनमोहन सिंह, संसद में व्हील चेयर पर देख भड़की बीजेपी कहा- बेहद शर्मनाक!

ये भी पढ़ें : RBI Monetary Policy Meeting : रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक आज से होगी शुरू, क्या लगातार तीसरी बार स्थिर रहेगा रेपो रेट !

Connect with Us on | Facebook 

National

Politics