Haryana Railway News: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! दोबारा चली यह चार ट्रेन

 | 
Haryana Railway News: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! दोबारा चली यह चार ट्रेन

हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है। आपको बता दें कि महाकुंभ मेला 2025 के चलते जींद से दिल्ली, जाखल, हिसार, पानीपत और रोहतक जाने वाली 4 पैसेंजर ट्रेनें आज से पटरी पर लौट आई हैं। दो सप्ताह पहले रद्द की गई ये चारों ट्रेनें आज से अपने निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी।

रेल यात्रियों को मिलेगी राहत

इन ट्रेनों के कोच महाकुंभ मेले के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में जोड़े गए थे, जिसके चलते इन चारों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था, लेकिन आज से इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इन ट्रेनों के पटरी पर लौटने से रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है। इन ट्रेनों से रोजाना अपनी दिनचर्या के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को इनके संचालन से यात्रा करने में आसानी होगी। 4 पैसेंजर ट्रेनें बहाल
ट्रेन संख्या 54043, जींद से शाम 04:25 बजे रवाना होती है, जो उचाना, नरवाना, कालवान, जाखल, मानसा, बठिंडा, सिरसा, मंडी आदमपुर होते हुए करीब 1 बजे हिसार पहुंचती है।
ट्रेन संख्या 54044, हिसार-जींद पैसेंजर ट्रेन हिसार से सुबह 5 बजे रवाना होकर मंडी आदमपुर, बठिंडा, मानसा, जाखल, टोहाना होते हुए करीब 2:45 बजे जींद पहुंचती है।
ट्रेन संख्या 54049, रोहतक-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन रोहतक से शाम 04:05 बजे रवाना होकर गोहाना, मुंडलाना, पानीपत होते हुए करीब 7 बजे सफीदों पहुंचती है। इसके बाद पिल्लूखेड़ा, पांडू पिंडारा होते हुए करीब 8:30 बजे जींद पहुंचती है।
ट्रेन संख्या 54050 जींद से शाम 4 बजे रवाना होकर पांडु पिंडारा, पिल्लूखेड़ा, सफीदों और पानीपत होते हुए रात 8:30 बजे रोहतक पहुंचती है।