Haryana News: इन परियोजनाओं को हवा देने आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कम सैनी ने भेजा न्योता

 | 
Haryana News: इन परियोजनाओं को हवा देने आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कम सैनी ने भेजा न्योता 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आधे घंटे तक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को हरियाणा आने का न्योता दिया। जानकारी सामने आ रही है कि सीएम सैनी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री प्रदेश की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करें।

ये परियोजनाएं बनकर तैयार हैं
हिसार और अंबाला कैंट एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो चुके हैं। इनके उद्घाटन के लिए सीएम सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी से समय भी मांगा है। हालांकि इन दोनों एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीखों की जानकारी अभी नहीं मिली है। उधर, सोनीपत जिले के खरखौदा स्थित आईएमटी में मारुति के प्लांट का पहला चरण पूरा हो चुका है। यहां वाहनों का उत्पादन भी शुरू हो गया है। सीएम सैनी इस प्लांट का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी से करवाना चाहते हैं।

हरियाणा आ सकते हैं पीएम
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 7 मार्च से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कभी भी हरियाणा आ सकते हैं। गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आगामी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारियों की भी जानकारी दी।