Haryana Corona Updates : हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 856 नए मामले सामने आए, गुरुग्राम में 1 की मौत

 | 
Haryana Corona Updates

Haryana Corona Updates : हरियाणा में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़े रहे हैं, जो चिंता बढ़ाने वाली है। हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हरियाणा में 856 नए मामले सामने आए है, 24 घंटे में गुरुग्राम में एक संक्रमित की मौत का मामला सामने आया है, यह सूबे में कोरोना से 14वीं मौत है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5203 हो गई है। जबकि पॉजिटिविटी दर 13.53 फीसदी रिकॉर्ड की गई। 

अकेले गुरुग्राम में 360 कोराना संक्रमित मिले हैं, जबकि फरीदाबाद में 59, हिसार में 52, रोहतक में 75, यमुनानगर में 63, कुरुक्षेत्र में 37, सोनीपत में 15, अंबाला में 28, पानीपत और सिरसा में 36-36 नए केस मिले हैं। रिकवरी रेट 98.51% रिकॉर्ड की गई है। जिलों की बात करें तो सबसे कम कैथल जिले की है, यहां 100 में से 97.04 प्रतिशत संक्रमित ही सही हो रहे हैं। इसके अलावा 10 जिले ऐसे हैं जिनकी पॉजिटिविटी दर 98 प्रतिशत कम दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें : Haryana News : कौशल विकास मिशन रिश्वत कांड से IAS दहिया की मुश्किलें बढ़ी, ACB की F.I.R. में आईएस दहिया का नाम किया गया शामिल

ये भी पढ़ें : GT vs MI : गुजरात और मुंबई के बीच आज भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

ये भी पढ़ें : DC vs SRH : दिल्‍ली-हैदराबाद की भिड़ंत आज, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Connect with Us on | Facebook

National

Politics