Haryana News : कौशल विकास मिशन रिश्वत कांड से IAS दहिया की मुश्किलें बढ़ी, ACB की F.I.R. में आईएस दहिया का नाम किया गया शामिल

 | 
Haryana News

Khari Khari News :

Haryana News : हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) रिश्वत कांड मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के आरोप में हरियाणा के वरिष्ठ IAS अधिकारी विजय सिंह दहिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने पूनम चोपड़ा के रूप में पहचानी जाने वाली एक महिला को 20 अप्रैल को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। जानकारी के अनुसार आरोपियों पर साजिश, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम,धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

IAS विजय दहिया का इसके बाद अब उनका गीता महोत्सव में गृह मंत्री अनिल विज के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरा रद हो गया है। रिंकू मनचंदा ने मुलाकात के दौरान बताया कि स्किल डेवलपमेंट में बिल पास कराने के लिए 10 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है। उसके भी 49 लाख रुपए के बिल बकाया थे। इसको लेकर उसने चीफ स्किल ऑफिसर दीपक शर्मा से मुलाकात की। वहीं पर पूनम से बातचीत हुई।

इस दौरान ही बिल पास कराने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की बात तय हुई। हरियाणा कौशल विकास मिशन में 6 महीने के भीतर 20 से 30 करोड़ रुपए के बिल पास हुए हैं, जबकि 30 से 40 करोड़ रुपए के बिल अभी लंबित चल रहे हैं।इन बिलों को पास कराने के लिए भी मिशन में दलाल सक्रिय हैं। हालांकि रिश्वत कांड के खुलासे के बाद मिशन मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर तरफ चर्चाओं का ही दौर है।

ये भी पढ़ें : GT vs MI : गुजरात और मुंबई के बीच आज भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

ये भी पढ़ें : DC vs SRH : दिल्‍ली-हैदराबाद की भिड़ंत आज, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Connect with Us on | Facebook

National

Politics