CBSE board: साल में दो बार होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा प्रदर्शन सुधारने का मौका

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत सीबीएसई की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 10 में दो बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए मसौदा नीति तैयार की गई है। इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। आप सभी 9 मार्च तक इस पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। जांच के बाद नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
परीक्षा में प्रदर्शन सुधारने का मौका
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने मंगलवार रात इस बारे में जानकारी जारी की है। इसमें उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जारी कर दी है। इसमें छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में प्रदर्शन सुधारने का मौका देने की सिफारिश की गई है। इसमें सत्र 2025-2026 में कक्षा 10 में दो बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए मसौदा नीति तैयार करने और इस नीति को बोर्ड की वेबसाइट पर पोस्ट करने पर चर्चा हुई, ताकि सभी हितधारकों स्कूल, शिक्षक, अभिभावक, छात्र व अन्य से फीडबैक लिया जा सके।
10वीं की परीक्षा दो चरणों में होगी
नई नीति की बात करें तो नीति के अनुसार, 10वीं की पहली बोर्ड परीक्षा अगले साल 17 फरवरी को 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के साथ शुरू होगी और 6 मार्च तक चलेगी। इसी तरह 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा 5 मई से शुरू होगी जो 20 मई तक चलेगी। पहली परीक्षा के बाद पासिंग डॉक्यूमेंट जारी नहीं किया जाएगा। परीक्षा का प्रदर्शन छात्र के डिजिलॉकर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके आधार पर वे 11वीं कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे।
अगस्त 2024 में तैयार हुआ था मसौदा
दूसरी बोर्ड परीक्षा के परिणाम के बाद ही छात्रों को पासिंग डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा। प्रैक्टिकल या आंतरिक मूल्यांकन एक बार ही किया जाएगा। नीति के अनुसार, पहली परीक्षा में पास न होने वाले छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रवेश दिया जा सकेगा और दूसरी परीक्षा के परिणाम के आधार पर उनका प्रवेश फाइनल किया जाएगा। साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने का मसौदा अगस्त 2024 में तैयार हुआ था।
छात्र साल में दो बार दे सकेंगे परीक्षा
इस दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि जिस तरह इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्रों के पास साल में दो बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा देने का विकल्प होता है। उसी तरह छात्र 10वीं की परीक्षा भी साल में दो बार दे सकेंगे। साल 2026 में 10वीं की परीक्षाएं दो चरणों में होंगी। इसमें परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च और दूसरा चरण 5 मई से 20 मई तक होगा। परीक्षा की कुल अवधि 18 प्लस 16 यानी 34 दिन होगी। परीक्षा के लिए प्रस्तावित विषय 84 होंगे और करीब 1,72,90,000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है।