Business Idea: एलोवेरा के बिजनेस में इस फॉर्मूला को आजमाए, बनेंगे करोड़पति !

एलोवेरा की करें खेती,बने करोड़पति
Kharikhari News Desk: आज हम आपको एक ऐसा बिज़नेस आईडिया दे रही हैं जिससे आप करोड़पति बन सकते हैं। जहां मामूली निवेश के साथ कई गुना मुनाफा की संभावना है। इसमें 1- 2 नहीं बल्की 5 गुना से भी अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। यह मुनाफा आप किसी और में नहीं एलोवेरा की खेती में कमा सकते हैं। कोरोना महामारी के बाद एलोवेरा की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। Cosmetic product हो या फिर आयुर्वेदिक दवा एलोवेरा का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है। है कि बाजार में इसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इंडिया में इन दिनों खेती की काफी चलन है इसके लिए खेत में ज्यादा नमी होने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि एलोवेरा को उन खेतों में उगाया जाता है जहां पानी का खराब ना हो। इसके लिए रेतीली मिट्टी बेहतर मानी जाती है हालांकि एक पौधे से दूसरे पौधे की बीच की दूरी 2 फिट होनी जरूरी है।
कैसे होगी बंपर कमाई:
बाजार में आजकल एलोवेरा की पत्तियां बेचकर भी मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके अलावा जल निकालकर भी सीधा कंपनियों को भेज सकते हैं जिसमें तगड़ी कमाई हो सकती है। शादी की 1 बीघा में भी लाखों रुपए की कमाई होने का अनुमान है साथ ही साथ जैसे ही एलोवेरा से कमाई आने लगे आप खेती का दायरा बढ़ाकर करोड़पति बन सकते हैं।
कब करें खेती:
नमी वाली जगह से बेहतर रेतीली भूमि एलोवेरा के लिए खास मानी जाती है एलोवेरा की बुवाई अक्टूबर-नवंबर तक की जा सकती है। हालांकि किसान अगर इसकी बुवाई पूरे साल करें तो भी कोई नुकसान नहीं है। एक बार पौधे लगाने में कटाई की जा सकती है और बेचकर मुनाफा कमाया जा सकता है इसकी खेती में जानवरों से कोई नुकसान नहीं है।