Health Department Recruitment 2023 : राजस्थान में नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के 9879 पदों पर भर्ती-
मेरिट टेस्ट के आधार पर होगा सेलेक्शन-
KHARIKHARI NEWS DESK :राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब सरकार ने युवाओं को खास मौका देने का ठान लिया है.. जिसके लिए हम आगे की प्रक्रिया आपको बताने जा रहे है.. प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट ने फार्मासिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली है....
ये है आयु सीमा :
जिसके तहत प्रदेशभर में 2859 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 4 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
जान लें वेतन :
सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-10 के आधार पर 36,800 रुपए से लेकर 54,200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
वेबसाइड के माध्यम से भी कर सकते है अप्लाई :
योग्य उम्मीदवार SIHFW की आधिकारिक साइट sihfwrajasthan.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं... रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी और 4 जून, 2023 को समाप्त होगी।
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 5 मई, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जून, 2023
ये है शर्त :
राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर ने अधिसूचना में आवेदक की शेक्षणिक योग्यता को निर्धारित की है... candidates ने Pharmacist में diploma किया हुआ हो | Rajasthan Pharmacist की Council में Register हो | आवेदक को हिंदी और संस्कृत भाषा का ज्ञान हो | जो candidates इन तीनो शेक्षणिक योग्यता को पूरा करता है वे Rajasthan Pharmacist Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते है |