Haryana : 3.57 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, खुला पोर्टल-

ग्रुप सी के 32 हजार पदों के लिए खुला पोर्टल !
 
 | 
VF
5 मई रात 11.59 बजे तक पोर्टल खुला रहेगा- 

बाद में परीक्षाओं की तिथि होगी जारी !

 

KHARIKHARI NEWS DESK : संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) पास करने के बाद करीब सवा दो माह से स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए इंतजार करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है.. गौर ही कि 3.57 लाख अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग हरकत में आ गया। गौर हो कि बीते कुछ दिनों पहले छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद अब प्रशासन द्वारा ये कदम उठाया गया है.... 

XC

आवेदन करने को पोर्टल खुला : 
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट. www.hssc.gov.in. पर जाकर https://onetimeregn.haryana.gov.in जाकर संबंंधित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयोग ने ग्रुप सी केे 31,998 पदों के लिए आवेदन करने को पोर्टल खोल दिया है। यह पोर्टल 15 अप्रैल से 5 मई रात 11.59 बजे तक चालू रहेगा। इसके बाद यह बंद कर दिया जाएगा। 

CV

 32 हजार पदों की लिखित परीक्षा : 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में नोटिस किया है। कुल 401 श्रेणियों के इन 32 हजार पदों की लिखित परीक्षा के लिए 63 समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक समूह के लिए लिखित परीक्षा की तिथियां भी जल्द घोषित की जाएंगी।

VN

ऐसे कर सकते हैं LOGIN : 
अभ्यर्थियों को आवेदन करते सम पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। भरे हुए विवरण और अपलोड किए गए दस्तावेजों के अनुसार जांच की जाएगी और यदि कोई कमी पाई जाती है तो उम्मीदवार स्वयं इसके लिए उत्तरदायी होंगे। इसलिए पूरी जांच पड़ताल के बाद ही संंबधित पदों के लिए आवेदन करें।

EXAM

उम्मीदवारों को अपनी ताजा फोटो और हस्ताक्षरित पत्र अपलोड करने होंगे। हालांकि, आयोग लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने से पहले आवेदन पत्र और अपलोड किए गए योग्यता दस्तावेजों और अनुभव दस्तावेजों की जांच करेगा। आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को 40 मिनट का समय दिया जाएगा।  


 

National

Politics